Business Idea: आप भी सरकार के दो लाख रूपए की सहायता से शुरू कर सकते है ये बिजनेस, हर महीने होगी पैसो की बारिश
नई दिल्ली, Business Idea :- किसानों को खेती से जुड़ी समस्याओ का समाधान समय पर ना मिलने की वजह से कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. इसका प्रभाव भी फसल की उपज से होने वाली आय पर दिखाई देता है. इसी दिशा में किसानों की इस समस्या को सुलझाने के लिए बिहार सरकार की तरफ से एक नई पहल की गई है. राज्य सरकार की तरफ से प्रखंड स्तर पर कृषि क्लिनिक योजना भी शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस योजना के तहत कृषि क्लीनिक खोलने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए सरकार की तरफ से आपको अनुदान भी दिया जाएगा.
हर जगह हो रहे है क्लिनिक योजना के चर्चे
किसानों को फसल उत्पादन संबंधित सेवाएं जैसे की मिट्टी जांच की सुविधा, बीज विश्लेषण की सुविधा, कीट प्रबंधन संबंधित सुझाव, पौधा संरक्षण संबंधित आदि स्थानीय स्तर पर उपलब्धता है. अगर आप भी खेती बाड़ी क्लीनिक में सेवाएं प्रदान चाहते हैं, तो कृषि स्नातक कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन स्नातक और राज्य केंद्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय से कृषि उद्यान में स्नातक जीव विज्ञान में स्नातक के योग्य उमीदवारो पर विचार विमर्श किया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि सिलेक्शन में कृषि स्नातक में अधिकतम प्रतिष्ठान ग्रेड प्वाइंट पाने वाले आवेदकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी.
क्या है आवेदन की Last Date
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करना होगा. जहां आपको शैक्षिक योग्यता, संबंधित अंक पत्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र के साथ अन्य कोई दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इच्छुक आवेदकों की तरफ से Online माध्यम से आवेदन करने की Last Date 15 जनवरी 2024 है.
इस प्रकार मिलेगा अनुदान राशि का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कृषि क्लीनिक की स्थापना के लिए अनुमानित लागत ₹500000 के आसपास है. इस लागत का 50 फीसदी यानि की अधिकतम ₹200000 की सहायता राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी और लागत की बाकी रकम आवेदक को खुद से ही इन्वेस्ट करनी होगी.