Business Idea: आप भी दूध बेच बन सकते है अमीर, ये गाय एक दिन में देती है 60 लीटर दूध
बिजनेस डेस्क, Business Idea :- यदि आप भी दूध बेचकर करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आज हम यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आए है. पशुपालन करके भी किसान अपने दैनिक खर्चों को बहुत आसानी से निकल सकता है. यदि आप भी दूध और घी का बिजनेस करें तो इसे आपको अच्छी कमाई होगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी नस्ल की गाय पालना आपके लिए लाभकारी होगा.
गिर नस्ल की गाय
गिर नस्ल की गाय सामान्य देसी गाय की तुलना में काफी ज्यादा मात्रा में दूध देती है. यह गाय प्रतिदिन 50 से 80 लीटर तक दूध देती है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस गाय के दूध में प्रोटीन तथा अन्य लाभकारी पदार्थ भी भारी मात्रा में पाए जाते हैं. इस नस्ल की गाय का दूध छोटे बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में यदि आप गिर नस्ल की गाय पालते हैं, तो इसका दूध बेचकर आप जल्द ही अमीर बन जाएंगे.
गिर नस्ल की पहचान
इस नस्ल की गाय का शरीर सफेद होता है तथा उस पर लाल या भूरे रंग के धब्बे होते हैं. गिर नस्ल की गाय के कान सामान्य आकार से थोड़े बड़े उनकी गर्दन ढीली और त्वचा लटकी हुई होती है. इस गाय का वजन 385 किलो और ऊंचाई 130 सेमी होता है. इस नस्ल की नर गाय का वजन 545 किलो तथा ऊंचाई 135 सेंटीमीटर होती है.
गिर गाय का आहार
यदि आप चाहते हैं कि गिर नस्ल की गाय आपको अच्छी गुणवत्ता वाला दूध दे तो आपको इसे अच्छा आहार देना होगा. यह गाय तिल, आलसी और मक्का को बड़े चाव से खाती है. यदि आप भी दूध क्षेत्र में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो गिर नस्ल की गाय पालकर डेरी फार्म खोल सकते हैं. आपके लिए यह एक फायदेमंद बिजनेस होगा
One Comment