Canara Bank Loan: केनरा बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बैंक से लोन लेना हुआ महंगा
फाइनेंस डेस्क, Canara Bank Loan :- यदि आप भी केनरा बैंक के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. बता दे कि केनरा बैंक की तरफ से कर्ज महंगा कर दिया गया है. बैंक की तरफ से कल ही बाजार बंद होने से कुछ देर पहले ही कर्ज दरों में वृद्धि को लेकर ऐलान कर दिया गया. बैंक ने शेयर बाजार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी कि एमसीएलआर में 5 बेसिक अंक की वृद्धि की है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह बढ़ी हुई ब्याज दरें आज से लागू हो जाएगी.
केनरा बैंक से लोन लेना हुआ और भी महंगा
ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.1% से बढ़कर 8.15% कर दिया गया है. इसी प्रकार 1 महीने की एमसीएलआर को 8.2% से बढ़कर 8.25% कर दिया गया है, वही 3 महीने की एमसीएलआर भी 8.3 से बढ़कर 8.35% हो गई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अधिकतर कंज्यूमर के लिए लोन 1 साल के एमसीएलआर पर तय किए जाते हैं. अब 1 साल के लिए एमसीएलआर 8.9% हो गई है.
पिछले तीन महीना में निवेशको को मिला 31% से ज्यादा का रिटर्न
एमसीएलआर किसी भी कर्ज के लिए ब्याज दरों की लिमिट होती है, यानी कि ग्राहकों को इन दोनों से ऊपर ही कर्ज ऑफर किया जाता है. हर महीने एमसीएलआर दरों को निर्धारित करने के लिए रेपो रेट और अन्य कर्जदरों को ध्यान में रखा जाता है. केनरा बैंक का स्टॉक सोमवार को तकरीबन 2% की गिरावट के साथ बंद हुआ था. स्टॉक बीते 3 महीने में अपने निवेशकों को तकरीबन 31% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. वही, 1 साल की बात की जाए तो इसने अपने निवेश के पैसों को डबल कर दिया है.