Car Insurance लेते समय इन बातों का रखे खास ख्याल, नहीं तो क्लेम में नहीं मिलेगी एक भी फूटी कौड़ी
नई दिल्ली, ऑटोमोबाइल:- यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क एवं यातायात परिवहन विभाग की तरफ से कुछ नियम कानून बनाए गए है. जो भी वाहन चालक इन नियमों का उल्लंघन करता है उसे भारी जुर्माना भरना पड़ता है, साथ ही Jail की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है. सबसे पहले वाहन चालक के पास सभी आवश्यक Documents होना बेहद जरूरी है. इन्ही डाक्यूमेंट्स में से एक डाक्यूमेंट्स इंश्योरेंस का होना भी बेहद जरूरी है. अगर आपके पास Car Insurance नहीं है तो आपको भारी चालान का भुगतान करना पड़ सकता है. इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें निम्न है.
एडऑन और पॉलिसी की कवरेज
एडऑन इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ कई तरह के ऐड ऑन Offer किए जाते हैं. इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडऑन को Policy में जोड़ सकते हैं, हालांकि उनसे प्रीमियम बढ़ जाता है. इसके अलावा कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपको कई तरह के कवरेज प्रदान करते हैं. इस पॉलिसी के तहत कम्पनी आपकी कार के होने वाले नुकसान, चोरी और अन्य जोखिमों को कवर करती हैं. इसलिए कार इंश्योरेंस करवाते समय पॉलिसी की कवरेज और एडऑन का अच्छे से ध्यान रखें.
IDV वैल्यू और बीमा करता की हिस्ट्री
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू यानी कि IDV यह बीमा की दृष्टि से आपकी कार की मौजूदा कीमत होती है. कार की मौजूदा कीमत को बीमा कंपनी IDV के रूप में दर्ज करती है. इसके अलावा यह है सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि इंश्योरेंस लेने वाले कंपनी विश्वसनीय हो और दावो को जल्द ही निपटाती हो. इसके लिए आप उसका क्लेम सेटेलमेंट Ratio चेक अच्छा होना चाहिए.
पॉलिसी के नियम व शर्तें
पॉलिसी कराते समय आपको इन नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए अगर आप पॉलिसी के नियमों से सहमत है तो ही पॉलिसी ले. इसके अलावा यदि आपकी Driving हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कम कार इंश्योरेंस प्रीमियम देना होगा और यदि आपने पहले से कोई इंश्योरेंस क्लेम लिया हुआ है तो आपकी प्रीमियम राशि बढ़ जाएगी. इसके अलावा जो भी प्रीमियम पॉलिसी आपने रही हैं उसका अन्य प्रीमियम Policy से कंपेयर कर लेना चाहिए ताकि आप यह सुनिश्चित कर सके कि वे आपको उचित प्रीमियम दे रही हो.