ऑटोमोबाइल

Car Price Hike: 1 अप्रैल से मारुति कार खरीदना हो जाएगा महंगा, टाटा ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का किया ऐलान

ऑटोमोबाइल :- मारुति कार में घूमने का सपना देखने वाले लोगों के लिए मारुति Car निर्माता कंपनी की तरफ से बड़ी खबर आई है. मारुति कार में घूमने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अब यह सपना लगता है केवल सपना ही बनकर रह जाएगा. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने 1 April 2023 से Car की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. कंपनी ने यह फैसला उच्च लागत दबाव के चलते लिया है. वित्त वर्ष 2023- 24 की शुरुआत के साथ ही देश की विभिन्न बड़ी ऑटो कंपनियों ने गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

maruti

1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें 

मारुति कंपनी हमेशा से ही अपने ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छे फीचर्स के साथ Car उपलब्ध करवा रही है. परंतु महंगाई बढ़ने के कारण गाड़ी के सभी Parts भी महंगे हो गए हैं, जिस वजह से Maruti ने महंगाई, रेगुलेटरी रिक्रूटमेंट, मैन्युफैक्चरिंग Cost को देखते हुए Car की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले मारुति सुजुकी ने 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, वही एक बार फिर कंपनी April महीने में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है. वर्ष 2022- 23 में कंपनी ने 2 बार गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया था.

अलग- अलग मॉडल के लिए अलग-अलग की जाएगी वृद्धि 

Maruti कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी लागत कम करने और आंशिक रूप से वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. कंपनी ने बताया कि April में कीमतों में की जाने वाली वृद्धि सभी मॉडलों के लिए अलग- अलग होगी. कंपनी बहुत सारी कारों जैसे बलेनो, Alto, वैगनआर, Swift, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, डिजायर की बिक्री करती है. इन सभी की कीमतों में अलग- अलग बढ़ोतरी की जाएगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है Comment बॉक्स मे जरूर बताएं.

टाटा मोटर्स भी एक अप्रैल से करेगी 5% तक वृद्धि

जहां एक तरफ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti अपनी कारो की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है, वही TATA Motors भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1 April से 5% की बढ़ोतरी करने जा रही है. वही देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो Motocorps भी अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमत में 1 अप्रैल से 2 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगी. बता दें कि April महीने से ऑटो कंपनियों पर रियल ड्राइविंग एमिशंस के मापदंड लागू होंगे जिसके बाद कंपनी की प्रोडक्शन Cost में वृद्धि देखने को मिलेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button