CBSE Board Exam 2024: CBSE बोर्ड परीक्षा में न करें ये 5 गलतियां, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पूरा साल
नई दिल्ली, CBSE Board Exam 2024 :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू हो चुकी है. इस साल लगभग 35 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दमें शामिल होंगे. सभी विद्यार्थी CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 Datasheet और गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर Check कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया है कि वह परीक्षा केंद्र पर समय से थोड़ा पहले पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें कोई भी परेशानी ना हो.
आज से शुरु होगी मुख्य विषयों की परीक्षा
परीक्षा केंद्र पर कोई भी गलती होने की स्थिति में स्टूडेंट को बाहर किया जा सकता है. ऐसे में विद्यार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से शुरू हो चुकी है. 19 फरवरी, 2024 से CBSE बोर्ड की मुख्य विषयों की परीक्षा की गई है. आज पहले दिन 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स संस्कृत कम्युनिकेटिव व संस्कृत विषय की परीक्षा में शामिल होंगे.
सुबह 10:30 बजे शुरू होगा Exam
वहीं, सीबीएसई 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर की परीक्षा में शामिल होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. इस प्रकार सभी विद्यार्थी परीक्षा गाइड्लाइन्स (Guidelines) कों ध्यान में रखें ताकि उन्हें कोई समस्या ना हो.