CBSE Exam Form: तयसीमा पर परीक्षा करवाने के लिए CBSE ने कसी कमर, कल से भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म
नई दिल्ली :- केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली दसवीं व बारहवीं की परीक्षा को समय से पूरी कराने की तैयारी शुरु कर दी गई है. बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों को इस कार्यक्रम का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा संबंधित गतिविधियां समय पर पूरी की जा सकें.
14 अगस्त से भरे जाएंगे फॉर्म
बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों में दसवीं व बारहवीं के परीक्षा फॉर्म (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) भरने की शुरुआत 14 अगस्त से हो जाएगी. बिना किसी Late Fees के साथ परीक्षा फॉर्म 13 सितंबर तक भरे जा सकेंगे. वहीं लेट फीस के साथ 14 सितंबर से 22 सितंबर तक LOC (परीक्षा फॉर्म) को Fill किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त जो छात्र अपने विषय में Change करवाना चाहते हैं वे 31 अगस्त 2023 तक स्कूल में Apply कर सकते हैं.
31 अगस्त तक पूरी करनी होगी सीधे एडमिशन की Process
स्कूल विषय में बदलाव के अनुरोध का विश्लेषण करने के बाद एक List तैयार करके उसे संबंधित क्षेत्रीय CBSE कार्यालय को भेजेगा. स्कूल को छात्र की एलओसी तैयार करते समय सही विषय को Select करना होगा. वहीं सीधे दाखिले का Schedule भी जारी किया गया है. स्कूल में दसवीं व बारहवीं में सीधे दाखिले की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करनी होगी.
सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय को देनी होगी सूचना
इस दौरान जितने भी Admission लिए जाएंगे, उनकी List बनाकर सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय को देनी होगी. उपस्थिति में कमी के मामलों की एक सूची बनाकर भी क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालय को पांच जनवरी तक सौंपनी होगी. अगर सूची में कोई कमी होगी तो स्कूल को 20 जनवरी तक क्षेत्रीय कार्यालय को इसके बारे में सूचना देनी होगी. छात्रों को खेल प्रतियोगिता और Olympiad में भाग लेने के लिए स्कूल को 31 December तक अपना अनुरोध करना होगा.