CBSE Exam News: सीबीएसई के नए नोटिस से हजारों बच्चो को झटका, अब ये विधार्थी नहीं दे सकेंगे Exam
नई दिल्ली :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित स्कूलों और उनमें पढ़ने वाले छात्राओं के यह खबर बहुत ही जरूरी है. CBSE ने नया सर्कुलर जारी करते हुए विद्यार्थियों की अनुपस्थिति को लेकर सख्त कदम उठाया है. सीबीएसई ने सभी स्कूल प्रमुखों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्कूल केवल विषय का ज्ञान देने के लिए नहीं होते हैं. स्कूलों में शिक्षा देने के दौरान विद्यार्थियों का समग्र विकास, पाठ्यतर गतिविधियां, साथियों के साथ सीखना, चरित्र निर्माण, मूल्य का विकास करना, सहयोग विविधता तथा समावेशन का सम्मान, सम्मानजनक बातचीत, Teamwork आदि गुण भी विकसित किए जाते हैं.
सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में उपस्थिति आवश्यक
स्कूलों में विद्यार्थी की उपस्थिति उसकी शैक्षणिक सफलता, व्यक्तिगत व Holistic Development में योगदान करती है. यदि विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल नहीं आएंगे तो इससे उनका सर्वांगीण विकास बाधित होगा. इस संदर्भ में CBSC Board की टीम स्कूलों का निरीक्षण भी कर सकती है. यदि कोई स्कूल सीबीएसई के निर्देशों का पालन नहीं करता हुआ पाया जाता है तो उस पर सीबीएसई कड़ी कार्रवाई कर सकती है. इस कार्रवाई में स्कूल पर जुर्माना लगाने से लेकर मान्यता रद्द करने तक का प्रावधान किया गया है.
75% हाजिरी अनिवार्य
नए सर्कुलर के अनुसार यदि किसी विद्यार्थी की विद्यालय में उपस्थित 75% से कम पाई जाती है तो उस विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीबीएसई के नए सर्कुलर के मुताबिक विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थितियों जैसे बीमारी, पारिवारिक स्थिति सहित अन्य कार्यों के लिए 25% हाजिरी में छूट दी गई है. इस कड़ी में यदि कोई विद्यार्थी अस्वस्थ है तो उसे चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ स्कूल में अवकाश के लिए आवेदन करना होगा.
रखना होगा रिकॉर्ड अपडेट
अब प्रत्येक School के Attendance Register में प्रतिदिन विद्यार्थियों की उपस्थिति अंकित कर शिक्षक व स्कूल अधिकारियों के विधिवत हस्ताक्षर करवाने होंगे. स्कूल के द्वारा यदि 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक दौरे या फिर अन्य किसी गतिविधि के लिए भेजा जाता है तो उसका Record बनाए रखना होगा