CBSE News: सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों को दिया बड़ा झटका, अब 100 फीसदी स्कोरिंग करना होगा कठिन
अंबाला :- CBSE की तरफ से MCQ (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन) कों बढ़ा दिया गया है. इस साल विद्यार्थियों के लिए स्कोर बढ़ाना आसान नहीं होगा. CBSE ने हर Subject के 16 से लेकर 40 नंबर तक के बहुविकल्पीय प्रश्नों में वृद्धि की है. इस वजह से सौ प्रतिशत तक अंक पाने वाले विद्यार्थियों में भी कमी आ सकती है, क्योंकि इसमें सही सवाल का पूरा नंबर मिलेगा और गलत होने पर पूरा कट जाएगा. जबकि पहले बहुविकल्पीय प्रश्न ना होने की वजह से पूरे अंक मिल जाते थे और Score बढ़ जाता था.
15 फरवरी से शुरू होने जा रही है परीक्षाएं
आपको बता दें कि इस Session में CBSE की दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 February से शुरू होने जा रही है. कोरोना के बाद बोर्ड ने परीक्षा के Sample में एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन) की वेटेज बढ़ा दी है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए एमसीक्यू सवालों की तैयारी काफी अहम हो चुकी है. इसी कारण से जिले के सीबीएसई स्कूलों में विद्यार्थियों को इन्हीं सवालों की विशेष तैयारी करवाई जा रही है. शिक्षकों के मुताबिक एमसीक्यू पैटर्न के सवालों से विद्यार्थियों की स्कोरिंग Increse हो जाती है, वहीं कुछ विषयों में 100 प्रतिशत अंक लेने वालों की संख्या में भी कमी होगी.
तुक्का मारने से बचे और लिखकर करें अभ्यास
परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को पूरे Textbook को Focus से पढ़ना चाहिए. एमसीक्यू से विद्यार्थियों को अच्छे अंक मिलते हैं, मगर कई विद्यार्थी इसमें गलतियां भी कर जाते हैं, इस कारण उनके नंबर कटते है. एमसीक्यू अच्छे से करने के लिए विषय क्लियर होना आवश्यक है. विद्यार्थियों को तुक्का मारने से बचना चाहिए, व लिखकर Practice करनी चाहिए. दसवीं बोर्ड परीक्षा में योग्यता केंद्रित सवालों का वेटेज 50 प्रतिशत होगा. इसमें एमसीक्यू, केस बेस्ड सवाल, सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल आएंगे.
इस प्रकार होगा प्रश्नों का Weightage
वहीं Select रिस्पांस टाइप सवालों का वेज 20 प्रतिशत होगा, जबकि लघु उत्तर दीर्घ उत्तर वाले सवालों का वेज 30 प्रतिशत रहेगा. 12वीं में कंपीटेंसी फोकस्ड (योग्यता केंद्रित) सवालों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा, जिसमें MCQ, Case Based Question , सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल आएंगे. वहीं सिलेक्ट रिस्पांस टाइप सवालों का वेटेज 20 प्रतिशत तक और लघु व दीर्घ उत्तर सवालों का वेटेज 40 प्रतिशत रहने वाला है.