CBSE News: CBSE बोर्ड ने लाखों विधार्थियो को दी बड़ी राहत, अब एग्जाम में ये चीज ले जाने की मिली मंजूरी
नई दिल्ली, CBSE News :- केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं तथा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा एक खुशखबरी दी गई है. जैसा कि आप जानते हैं 19 फरवरी से दसवीं तथा 22 फरवरी से 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है. इसी कड़ी में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं.
छात्रों को मिली यह परमिशन
इस बार सीबीएसई बोर्ड की तरफ से परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र में पारदर्शी पानी की बोतल तथा ज्योमेट्री बॉक्स अंदर ले जाने की परमिशन (Permission) दे दी गई है. इसके साथ ही छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना तथा एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य होगा. सीबीएसई द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक हर केंद्र पर प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों की सीटिंग (Seating) रहेगी तथा प्रत्येक कमरे में विद्यार्थियों पर निगरानी रखने के लिए दो – दो शिक्षक तैनात किए जाएंगे.
परीक्षा का समय
सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा. छात्रों को सेंटर पर पहुंचने के लिए 9:30 से 10:00 तक का एंट्री टाइम (Entry Time) दिया गया है. अतः सभी छात्र समय से विद्यालय पहुंचकर अपनी परीक्षा दें.