CBSE Result 2023: 7 दिन बाद जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, 3 साल बाद होगी टॉपर के नामों की घोषणा
नई दिल्ली,CBSE Result 2023 :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच 20 अप्रैल तक खत्म हो चुकी है, वही 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी लगभग खत्म हो चुकी है. 29 April यानी कल बोर्ड के पास सभी उत्तर पुस्तिकाओं को जमा भी करवा दिया गया है.
इस दिन जारी होगा दसवीं और बारवी का परीक्षा परिणाम
ऐसे में खबरें सामने आ रही है कि मई Month के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित किया जा सकता है. इस साल भी डिजिलाकर में डिजिटल मार्कशीट अपलोड की जाएगी. पहले 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा, उसके बाद दसवीं कक्षा का परिणाम आएगा. दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. एक ही दिन दोनों कक्षाओ के परिणाम भी जारी किए जा सकते हैं हालांकि, इस बारे में अभी भी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
3 साल बाद जारी होगी टॉपर्स की लिस्ट
बोर्ड परीक्षा में इस साल 38 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दसवीं कक्षा के और 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 12वीं कक्षा के थे. दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 February से 21 March तक चली थी और बारहवीं की 15 February से 5 April तक चली थी. पिछले 2 -3 सालों से कोरोना महामारी की वजह से टॉपर की लिस्ट भी जारी नहीं की गई थी, अबकी बार मेरिट सूची जारी की जा सकती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.