चंडीगढ़

CCTNS Ranking: हरियाणा पुलिस ने जून महीने में भी किया शानदार प्रदर्शन, 100 अंक प्राप्त कर पाया प्रथम स्थान

चंडीगढ़ :- हरियाणा पुलिस प्रत्येक क्षेत्र में आगे है. हरियाणा पुलिस के जवान ईमानदारी और कर्तव्य के साथ अपनी Duty निभा रहे हैं. किसी भी इमरजेंसी के समय हरियाणा Police के जवान सबसे पहले मौजूद रहते हैं. सभी राज्यों की पुलिस से आगे निकलते हुए हरियाणा पुलिस ने लगातार दूसरे माह में अखिल भारतीय स्तर पर जारी नवीनतम अपराध एवं अपराधी (CCTNS) प्रगति रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

police

जून महीने में भी किया सर्वाधिक बेहतर प्रदर्शन 

हरियाणा पुलिस ने CCTNS रैंकिंग May और जून दोनों महीनों में पहला स्थान हासिल किया है. यह रैंकिंग प्रत्येक महीने NCRB भारत सरकार के द्वारा जारी की जाती है. May महीने की भांति June महीने में भी 100 अंकों के साथ हरियाणा पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, SCRB ओपी सिंह और IPS अधिकारियों ने CCTNS परियोजना के कार्यान्वयन में शामिल अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बधाइयां दी. हरियाणा पुलिस फरवरी, मार्च और मई में पहले स्थान पर और अप्रैल महीने में दूसरे स्थान पर रही थी.

DGP ने समस्त विभाग को दी बधाइयां  

एक बार फिर प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने समस्त पुलिस विभाग को बधाइयां दी. प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस नें CCTNS डेटाबेस, इंफ्रास्ट्रक्चर, नेफिस कैपेसिटी बिल्डिंग में 100% अंक प्राप्त किए हैं. प्रदेश के सभी थाने CCTNS से जुड़ गए हैं. NCRB द्वारा जारी रिपोर्ट के हिसाब से हरियाणा पुलिस 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहले स्थान पर रहा जबकि दूसरे स्थान पर UP 99.79 अंक हासिल करके रहा. मध्य प्रदेश 97.57 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं चौथे स्थान पर दिल्ली और पांचवें स्थान पर पंजाब रहा.

डायल 112 पर होंगी शिकायत दर्ज  

SCRB निदेशक ओपी सिंह और IPS अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया CCTNS 112 से इंटीग्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया. प्रदेश सरकार नें डिजिटाइजेश का ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. जैसे ही डायल 112 पर कोई शिकायत होती है तुरंत ERV घटनास्थल पर जाएगी और फिर तुरंत सॉफ्टवेयर द्वारा सत्यापित एंट्री संबंधित जानकारी  पुलिस थाने में जनरेट हो जाएगी जिसका Data CCTNS में दर्ज कर लिया जाएगा. जैसे ही ERV संचालक अपनी रिपोर्ट डालेगा इसकी जानकारी संबंधित थाने को मिल जाएगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button