Cement Price Hike: घर बनवाना हुआ और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने सितंबर महीने में इतने रूपए बढ़ाए दाम
नई दिल्ली, Cement Price Hike :- भारत की आम जनता को आए दिन महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. अब लोगों के लिए घर, दुकान तथा Commercial Property आदि बनाना अधिक खर्चीला हो गया है. इसका कारण सितंबर के महीने में सीमेंट के बढ़ाये गए Rate हैं. मानसून के मौसम में Construction का काम कम चलने के कारण सीमेंट के दाम घट जाते हैं. परंतु अब सितंबर महीना आते ही सीमेंट की ज्यादा Demand होने के कारण सीमेंट कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं.
Cement Price Hike
दक्षिण – पश्चिम मानसून के कमजोर पडने के कारण अब इसके खत्म होने का समय आ गया है. जिसके चलते अब Construction का काम फिर से जोरों – शोरों पर चल रहा है. कंस्ट्रक्शन वर्क में Cement की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सीमेंट कंपनियों ने अपने दम बढ़ा दिए हैं. हालांकि देखना यह है की क्या सीमेंट के दाम बढ़ाने से उसकी खपत में कोई प्रभाव देखने को मिलेगा या नहीं .
इतने बढ़े सीमेंट के दाम
सीमेंट कंपनियों ने अपने दामों में 10 से 35 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी की है. जेफरीज़ लिमिटेड के अनुसार उन्होंने यह आंकड़ा कुछ सीमेंट डीलर से बात करके निकला है. बताया जा रहा है कि जुलाई में कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी जो कि अगस्त में सीमेंट की कीमतों में एक – दो फीसदी की गिरावट के रूप में बदल गई थी. परंतु अब सितंबर में सीमेंट के रेट फिर से बढ़ा दिए गए हैं.मानसून के बाद सीमेंट के दाम इसलिए बढाये जाते हैं, ताकि कंपनियों की कमाई और Operating Profit में इजाफा देखा जा सके.
पिछले साल के रेट से कंपैरिजन
अप्रैल – जून तिमाही में सीमेंट की Demand में बढ़ोतरी देखी गई थी. सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाने के बावजूद वॉल्यूम को आगे बढ़ाने और मार्केट शेयर का प्रतिशत बढ़ने पर Focus किया. इसके चलते कंपनियों के मुनाफे में थोड़ा सुधार आया है. जून तिमाही में सीमेंट के दाम 355 रुपए प्रति बैग पर थे जो की जनवरी – मार्च की तिमाही में 358 रुपए से मामूली ही कम थे. अभी पिछले वर्ष की बात कर रहे तो पिछले साल अप्रैल – जून 2022 में सीमेंट के रेट 365 रुपए प्रति बैंक थे. यानी इस वर्ष सीमेंट के दाम पिछले साल से कम ही है.