Central Employee News: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज, 30 अप्रैल को खाते में क्रेडिट होंगे 1.20 लाख रुपये
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों (Central Employee) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सरकारी कर्मचारियों के DA ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी की है. DA में बढ़ोतरी हो जाने से अब 30 अप्रैल को कर्मचारियों के Bank Account में बड़ी रकम आने वाली है. सरकार इस महीने बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ बढ़ी हुई Salary कर्मचारियों को देगी. इस महीने आपकी अकाउंट में पूरे 1.20 लाख रूपये आने वाले हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें DA में बढ़ोतरी का फायदा लगभग एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.
कितने फ़ीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
Labor Ministry की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर 2022 में AI CPI-IW का आंकड़ा 132.3 पर पहुंच गया था. इसके पश्चात सरकारी ने महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करने का निर्णय लिया. केंद्र सरकार ने 24 मार्च को महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है.
अब बढ़ेंगे 14,400 रूपये
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार कर्मचारियों को बढ़ी हुई Salary के साथ 3 महीने का पैसा भी एरियर के रूप में देगी. Example के लिए आपको बताते हैं कि यदि किसी भी केंद्रीय कर्मचारी की Basic Salary 30,000 रूपये है तो अब उसे सैलरी में 1200 रुपए ज्यादा मिलेंगे. इस आधार पर आपकी सालाना सैलरी में पूरे 14,400 रूपये की बढ़ोतरी होगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मिलेंगे 1.20 लाख रुपए
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कैबिनेट सचिव अफसरों की सैलरी में 10,000 रूपये प्रति महीने के हिसाब से बढ़ोतरी की जाएगी . कैबिनेट सचिव की बेसिक सैलरी 2.50 लाख रुपए प्रति महीने होती है. यदि सालाना Calculation की जाए तो उनकी सैलरी में करीब 1.20 लाख रूपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
वर्ष में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
जैसे- जैसे देश में महंगाई बढ़ती है, उसी आधार पर सरकारी कर्मचारियों के रहन – सहन के स्तर को सुधारा जाता है. इसके लिए सरकारी कर्मचारियों की Salary में बढ़ोतरी की जाती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. यह पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों को दिया जाता है.