Chanakya Niti: नुकसान से बचना है तो ऐसी स्त्रियों पर कभी न करें विश्वास, जानें कौन सी है वो महिलाएं
Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र (Chanakya Niti) में मनुष्य जीवन से संबंधित कई पहलुओं का वर्णन किया है. आचार्य चाणक्य ने जीवन के हर पहलू के बारे में व्याख्या की है. आचार्य चाणक्य ने जो बाते बताई है उन बातों को अमल में लाकर आप अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं.
चाणक्य के नीति शास्त्र में जीवन के अलग-अलग पहलुओं का वर्णन
आचार्य चाणक्य ने अपने अनुभवों का आकलन करते हुए पैसे, सेहत, Business, दांपत्य जीवन, जीवन में सफलता से जुड़े कई चीजों के बारे में बातें बताई है, जिसे चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के नाम से जाना जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन की अलग-अलग परिस्थितियों में मानव का व्यवहार कैसा होना चाहिए, इस बारे में विस्तारपूर्वक बताया है. आचार्य चाणक्य ने एक श्लोक में कहा है कि जीवन में सफल होना है कि तो व्यक्तियों को किस प्रकार की स्त्रियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि इन स्त्रियों के बारे में चाणक्य नीति क्या कहती है.
नखीनां च नदीनां श्रृंगीणां शस्त्रपाणीनां।
विश्वासो नैव कर्तव्य: स्त्रीषु राजकुलेषु च।।
जिन नदियों के तट नहीं पक्के उनसे रहे सतर्क
अपने इस श्लोक के जरिए आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जिस व्यक्ति के नाखून बड़े बड़े होते हैं वह हिंसक प्रवृत्ति का होता है इसीलिए उनसे हमेशा बचकर रहना चाहिए क्योंकि वह कभी भी आप पर धावा बोल सकते हैं. आगे बताते हुए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन नदियों के तट पक्के नहीं है उन पर हमेशा सावधान रहना चाहिए. क्योंकि जब भी इन नदियों का वेग प्रचंड होता है यह अपने साथ सब कुछ बहा कर ले जाती हैं.
चंचल स्वभाव की औरतों और राजकुल से संबंधित लोगों से बनाएं दूरी
चाणक्य कहते हैं कि जिन पशुओं के सींग बड़े-बड़े होते हैं उन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे पशुओं का कोई पता नहीं चलता कि कब उनका मन बदल जाए. आचार्य चाणक्य बताते हैं कि जिन औरतों का स्वभाव चंचल होता है उन पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसी औरतें चतुराई करने के चक्कर में अपने लिए ही गलत परिस्थितियां उत्पन्न कर लेती है. जिसमें वह खुद तो फसेंगी ही साथ में आपको भी फसा देंगी. चाणक्य ने बताया कि जो सेवक राजकुल से संबंधित है या राजा के सेवक है उन पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस प्रकार के लोग राजा के कान भरकर आपके खिलाफ भड़का सकते हैं.