Chanakya Niti in Hindi: आस्तीन का सांप होते है ऐसे दोस्त, भूलकर भी जिंदगी में न करे मित्रता
चाणक्य नीति :- मौर्य साम्राज्य को स्थापित करने का श्रेय चाणक्य को ही दिया जाता है. इन्हें कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र (Chanakya Niti In Hindi) में मनुष्य जीवन से संबंधित कई पहलुओं का वर्णन किया है. आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करके कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है. आचार्य चाणकय ने जो बातें बताई हैं उनसे आप अपने जीवन को सुगम बना सकते हैं.
किस प्रकार करें सच्चे मित्र की पहचान
आचार्य चाणक्य ने अपने Chanakya Niti In Hindi में जिक्र किया है कि मनुष्य को कैसे लोगों से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए. उन्होंने इस बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया है कि सच्चे दोस्त की पहचान किस प्रकार की जाए. आज हम आपको चाणक्य नीति में बताई गई ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जानकारी देंगे, जो आपको सही दोस्त चुनने में मदद करेगी.
मुंह पर मीठा बोलने वाले लोग
एक सच्चे मित्र की यही पहचान है कि जब आप गलत हो वह आपको बताएं और जब सही हो आपका साथ दे. यदि आप से कोई Mistake हुई है तो वह उसे आपके मुंह पर बताने की हिम्मत रखे तथा दूसरों के मुंह से कभी भी आपके बारे में गलत ना सुने. ऐसे में आपको ऐसे मित्रों से दूर रहना चाहिए जो आपके मुंह पर तो आपकी तारीफ करते हैं लेकिन आपकी पीठ पीछे दूसरों के सामने आपकी बुराई करते रहते हैं. इस प्रकार के मित्र मौकापरस्त होते हैं और अपना फायदा देखते हैं.
मुसीबत में न आए काम
असली मित्र की पहचान मुसीबत के समय ही होती है. अगर आपको किसी स्थिति में अपने मित्र की आवश्यकता है और वह आपके पास नहीं है तो आपको ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए. ऐसे लोग कभी भी आपका साथ नहीं देंगे.
विपरीत स्वभाव वाले मित्र
जिस प्रकार सांप-नेवले, बकरी-बाघ, हाथी-चींटी, शेर-कुत्ते की दोस्ती नहीं हो सकती है, ठीक उसी प्रकार आपको भी अपने से विपरीत स्वभाव वाले व्यक्ति से बचना चाहिए. ऐसे लोग मौका पड़ने पर कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं.
बातों को करते है इधर से उधर
ज्यादा गप्पे मारने वाले लोग कभी किसी के नहीं होते. आज अगर आपके सामने वह किसी और की बात बता रही है तो कल उनके सामने आपकी बातें बताएंगे. ऐसे में आपको इस प्रकार के लोगों से दूरी बनानी चाहिए और कभी भी अपने Secret साझा नहीं करने चाहिए.