Chanakya Niti: ऐसी पत्नी के साथ कभी नहीं होता जीवन सुखी, यहाँ से जानें कारण
चाणक्य नीति:- आचार्य चाणक्य को महान राजनीतिज्ञ कहा जाता है. दुनिया को कूटनीति, राजनीति व अर्थशास्त्र का अहम ज्ञान देने वाले आचार्य चाणक्य ने जीवन के अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में Chanakya Niti का ज्ञान दिया है. गुप्त साम्राज्य को स्थापित करने में आचार्य चाणक्य की बड़ी भूमिका मानी जाती है. Aacharya Chanakya ने अपनी नीतियों में बताया है कि कोई भी व्यक्ति किस प्रकार अपने जीवन को सुखी व समृद्ध बना सकता है.
चाणक्य ने बताए महिलाओं से जुड़े गुण व अवगुण
अपने नीति शास्त्र चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने महिलाओं की विशेषताओं के बारे में भी उल्लेख किया है. आचार्य के अनुसार महिलाओं में कुछ अच्छी बातों का होना न सिर्फ उसका, बल्कि उससे जुड़े सारे संबंधों का जीवन समृद्ध कर सकता है. वहीं अगर उनमें कुछ कमियां हो तो वह उनके जीवन साथी के जीवन को भी Problems में डाल सकती है. हमारे इस लेख में हम आचार्य चाणक्य द्वारा चाणक्य नीति के अनुसार महिलाओं से जुड़े गुणों व अवगुणों के बारे में चर्चा करेंगे.
हर स्थिति में देती है अपने पति का साथ
चाणक्य नीति के अनुसार ऐसी पत्नी जो अपने Husband से बहुत प्रेम करती है, कभी अपने पति से झूठ नहीं बोलती है. ऐसी पत्नियां अपने पति का जीवन परिवर्तित कर सकती है. जो महिलाएं हमेशा अपने पति से सच बोलती है तथा हर Condition में उनका साथ देती है. ऐसी महिलाओं के पति हमेशा सफल होते हैं.
पति का साथ न छोड़ने वाली महिलाएं होती है सम्मान के योग्य
जब किसी महिला के पति के पास पैसा, मान-सम्मान न हो, वह समस्याओं का सामना कर रहा हो और तब भी पत्नी उसका साथ न छोड़े. ऐसी पत्नी का बहुत Respectable होती है. वह लोग किस्मत वाले होते हैं जिन्हें ऐसी पत्नी मिलती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
धैर्यहीन पत्नी होने से होता है परिवार का नाश
यदि कोई महिला जिसका आचरण अच्छा नहीं है, वह परिवार को नीचा दिखाने का कारण बनती है. इसीलिए ऐसी महिला को त्याग देना ही अच्छा होता है. गलत महिला अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन अस्त-व्यस्त कर सकती है. यदि पत्नी असंतोषी, झगड़ालू, धैर्यहीन और असंस्कारी हो तो परिवार का नाश निश्चित है. जिन परिवारों में ऐसी पत्नी होती है वह परिवार कभी सुखी नहीं रह सकता है. हमेशा ऐसे परिवारों की शांति भंग रहती है.