Chanakya Niti: ऐसी स्त्री से शादी करने पर जग जाता है भाग्य, पति के जीवन में बरसती है मां लक्ष्मी कृपा
धैर्यवान स्त्री
आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) के अनुसार जो स्त्री धैर्यवान होती है, वह किसी भी परिस्थिति में अपने जीवन साथी का साथ नहीं छोड़ती है. ऐसी स्त्री से शादी करने के बाद व्यक्ति का भाग्य पूरी तरह से बदल जाता है. धैर्य रखने से किसी भी परिस्थिति से आसानी से निकला जा सकता है.
धार्मिक स्त्री
आचार्य चाणक्य के अनुसार धार्मिक स्त्री से शादी करने से व्यक्ति का सोया भाग्य भी जाग जाता है. धार्मिक कार्य में संलग्न व्यक्ति कभी भी गलत रास्ते पर नहीं चलता है. धर्म के मार्ग में चलने वाला व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है.
शांत रहने वाली स्त्री
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस स्त्री को गुस्सा नहीं आता हो तथा जो स्त्री सदा शांत रहती हो, उससे शादी करने से व्यक्ति की किस्मत ही पलट जाती है. आपको बता दें कि क्रोध व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. क्रोध करने वाले व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. परंतु जो स्त्री क्रोध का त्याग कर हर परिस्थिति में शांत रहती है, वह अपने घर – परिवार को और भी अच्छे से संभालती है.
बड़ों का सम्मान और छोटे से प्रेम करने वाली स्त्री
आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसी औरत जो घर के बड़ों का सम्मान करें तथा छोटो से प्रेम करें, उससे शादी करने से व्यक्ति का भाग्य उदय होता है. यदि छोटे से प्यार और बड़ों का सम्मान करने वाली स्त्री घर में आ जाए तो वह घर को मंदिर बना देती है. ऐसी स्त्री से शादी कर के व्यक्ति का जीवन आबाद हो जाता है. ऐसे घर पर सदा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहता है.