Chanakya Niti: जिंदगी को नरक बना देती है ऐसी महिला, आज ही बना लें दूरी
चाणक्य नीति :- आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र Chanakya Niti में जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी है, जिसके जरिए आप अपने जीवन को सुखी और सफल बना सकते हैं. आइए आज आपको चाणक्य के इन विभिन्न बेहतरीन नुस्खों के बारे में बताते हैं. Chanakya Niti में जिन नीतियों का वर्णन किया गया है उन्हें पूरी दुनिया में अपनाया जाता है.
इस प्रकार प्राप्त कर सकते है सफलता
बहुत से लोगों ने इन नीतियों कों अपने जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्त की है. आचार्य चाणक्य के विचार न केवल किसी का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि ऊंचाइयों तक पहुंचने के कुछ विशेष राह भी सुझाते है. चाणक्य ने कहा है कि एक चीज है जो दुनिया में सफलता पाने के लिए सबसे शक्तिशाली है, जो इसके महत्व को जान लेता है वह कभी भी कष्ट का सामना करने से नहीं घबराता .
गलत स्त्री बना सकती है जीवन नर्क
हर पुरुष के जीवन में एक महिला की अहम भूमिका निभाती है. कहा जाता है कि एक पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है. आचार्य चाणक्य ने भी महिलाओं को लेकर कुछ सुझाव दिए है और बताया है कि पुरुषों को महिलाओं से किस प्रकार दूर रहना चाहिए. चाणक्य का कहना हैं कि यदि घर में सही स्त्री न हो तो जीवन नरक बन जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कहा है कि मनुष्य को कोई भी काम करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वह उस कार्य को करने में सक्षम है या नहीं.
दुष्ट दोस्त भी कर सकते है विश्वासघात
मूर्ख शिष्य को शिक्षा देना और व्यभिचारिणी स्त्री को पालने पर मनुष्य को अनेक दु:खों और कष्टों का सामना करना पड़ता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में दुष्ट और बुरी स्त्रियां होती हैं, उस घर का स्वामी मृत व्यक्ति के बराबर होता है. ऐसी महिला कभी नहीं सुधर सकती. ऐसी स्त्री को कोई वश में नहीं कर पाता और उस स्त्री के ऐसे व्यवहार से उसका पुरुष अंदर ही अंदर दुखी हो जाता है और अंततः उसका जीवन मृत्यु की ओर बढ़ने लगता है. दुष्ट स्वभाव का दोस्त पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह कभी भी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है.
ऐसी ओरतों से रहना चाहिए दूर
आचार्य चाणक्य के मुताबिक कभी भी ऐसी स्त्रियों की संगति नहीं करनी चाहिए जो कड़वा बोलती हैं, झगड़ा करती हैं और दूसरों को अपमानित करने में उन्हें मजा आता है. ऐसी महिलाओं के साथ रहना या उनसे मेल-जोल रखना अपनी ही बर्बादी को न्यौता देने जैसा होता है. ऐसी महिलाएं अपने स्वर्ग जैसे घर को नर्क बना डालती है. इसके अलावा आचार्य चाणक्य ने अपनी Chanakya Niti में कहा है कि बुद्धिमान व्यक्ति को कुछ धन बुरे समय के लिए सहेज कर रखना चाहिए. साथ ही इस धन को वक़्त आने पर खर्चना चाहिए और अपनी पत्नी की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि मुश्किल समय में पत्नी ही काम आती है. पत्नी कों अर्धांगिनी माना जाता है. पति और पत्नी गाड़ी के दो पहिये होते है अगर इनमें से एक भी डगमगा गया तो सारा जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. इसलिए पति पत्नी कों एक दूसरे के विचारों कों समझना चाहिए और अपना जीवन सुखी बनाना चाहिए.