Chanakya Niti: मेहनत के दम पर कभी नहीं मिलती ये पांच चीजें, हमेशा साथ होना चाहिए भाग्य
Chanakya Niti:- आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतिशास्त्र Chanakya Niti में जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी है, जिसके जरिए आप अपने जीवन को सुखी और सफल बना सकते हैं. चाणक्य अर्थशास्त्र के महान ज्ञाता थे. आचार्य चाणक्य को कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है. Chanakya Niti में जिन नीतियों का वर्णन किया गया है उन्हें पूरी दुनिया में अपनाया जाता है. चंद्रगुप्त मौर्य को शासक बनाने में चाणक्य की बड़ी भूमिका थी.
पिछले कर्मो पर आधारित होता है भाग्य
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि इंसान चाहे कितना भी Try कर ले लेकिन कुछ चीजें उसे किस्मत (Destiny) से मिलती है. आचार्य कहते हैं कि जो आपके भाग्य में है वह आपको अवश्य मिलेगा लेकिन जो आपके भाग्य में नहीं है वह लाख कोशिशों के बाद भी प्राप्त नहीं होगा. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में जिक्र किया है कि जो जैसा कर्म करते हैं वैसा ही फल भोगते हैं. हर किसी का भाग्य उसके पिछले कर्मों के मुताबिक तय होता है. आचार्य चाणक्य की नीति के अनुसार हर व्यक्ति की आयु उसके मां के गर्भ में ही निर्धारित हो जाती है.
माँ के गर्भ में लिख दी जाती है आयु
जब भी कोई व्यक्ति अपनी मां के पेट में होता है उसी वक्त उसकी उम्र लिख दी जाती है. इसीलिए कहा जाता है कि किसी के पास चाहे कितना ही पैसा हो और वह कितनी ही कोशिश करें लेकिन किसी की आयु को बढ़ा या घटा नहीं सकता है. आचार्य चाणक्य का कहना है कि जब एक शिशु अपनी मां के गर्भ में पल रहा होता है, तभी उसके भाग्य में पांच चीजें लिख दी जाती हैं. आचार्य चाणक्य की माने तो उनका कहना है कि मनुष्य के पास जितनी भी संपत्ति होती है वह भी पहले से ही निर्धारित होती है. हर किसी की किस्मत लिखी हुई है कि उसे कितना धन संपत्ति प्राप्त होगी या नहीं.
मौत को टालना असम्भव
आचार्य के अनुसार हर व्यक्ति की शिक्षा भी पहले से लिखी होती है. इसका अर्थ है कि आप कितना पढ़ेंगे यह भी आपकी किस्मत में लिखा जा चुका है. किसी के पास चाहे कितना ही पैसा हो वह किसी दूसरे के ज्ञान को नहीं हथिया सकता. मृत्यु के बारे में आचार्य चाणक्य बताते हैं कि इसे टालना भी असम्भव है. हर किसी के भाग्य में यह पहले से ही लिखा होता है.