चाणक्य-नीति
Chanakya Niti: जीवन की हर परेशानी को खत्म कर देते हैं सज्जन व्यक्ति के ये चार गुण, आप में भी है तो समझो रोशन होगा आपका भविष्य
नई दिल्ली, Chankya Niti :- जैसा की आपको पता है कि राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य की तरफ से अपनी कुछ नीतियों के बारे में जानकारी दी गई है. अगर हम इन नीतियों को अपने जीवन में लागू कर लेते हैं, तो हमारी कई प्रकार की परेशानियां समाप्त हो जाती है. आज की इस खबर में हम आपको चाणक्य की उन बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाने के लिए बेहद ही जरूरी है. अगर आप भी इनको लागू कर लेते हैं तो आप आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं.
चाणक्य के अनुसार क्या है सज्जन व्यक्ति के गुण
प्रलये भिन्नमार्यादा भविंत किल सागरः
सागरा भेदमिच्छन्ति प्रलेयशपि न साधवः
- चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए भी अपनी बात को समझाया है. जिसमें कहा गया है कि सज्जन व्यक्ति बड़े से बड़े संकट और विपरीत परिस्थितियों को धैर्य रखकर हरा सकता है. अर्थात सज्जन व्यक्ति का सबसे बड़ा गुण उसका धैर्य ही होता है.
- आचार्य चाणक्य के अनुसार वही व्यक्ति सज्जन होता है, जो बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी खुद को कंट्रोल करके रखता है अर्थात उसे घबराते नहीं है. सज्जन व्यक्ति की पहचान उसके आचरण और व्यवहार से होती है.
- इसके अलावा, जो व्यक्ति किसी भी हालत में अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करता वही सज्जन व्यक्ति कहलाता है.
- चाणक्य का कहना है कि सज्जन व्यक्ति कभी भी अपने मुंह से अपने गुना के बारे में कोई जानकारी नहीं देता. उनके कर्म और अच्छा व्यवहार उन्हें सम्मान का अपने आप ही पत्र बना देते हैं.
- जिम्मेदारियां का निर्वहन करना भी सज्जन व्यक्ति की पहचान है, एक सज्जन व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियां को निभाने के साथ-साथ रिश्तों के महत्व को भी भली भाती समझता है.