Chanakya Niti: बिना लड़ाई किए दुश्मन ऐसे सकते हैं मात, बस ध्यान रखें आचार्य चाणक्य की ये बातें
चाणक्य नीति :- प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कुछ दोस्त और कुछ दुश्मन होते हैं. आपके दोस्त हमेशा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. परन्तु आपके दुश्मन सफलता की राह में आपके लिए परेशानियां खड़ी करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं. कई बार दुश्मन आपको परास्त करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसे में लड़ाई झगड़े के आसार बढ़ जाते हैं. परंतु लड़ाई झगड़ा किसी भी बात का समाधान नहीं होता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप अपने दुश्मन को हराना चाहते हैं तो उसे बहस करने की बजाय अपनी बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करें. Chanakya Niti में आचार्य चाणक्य ने दुश्मनों को हराने की कुछ नीतियां बताई है.
Chanakya Niti पे चलकर किया दुनिया पे राज
आचार्य चाणक्य राजा चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु व सलाहकार थे. आचार्य चाणक्य की नीतियों पर चलकर चंद्रगुप्त ने पूरी दुनिया पर राज किया. आज के समय में भी जो लोग आचार्य चाणक्य की नीति का इस्तेमाल करते हैं, वह जीवन के हर पहलू में सफलता प्राप्त करते हैं. चाणक्य नीति में ऐसी कई बातें बताई गई है जो कि आपको आपके जीवन के हर मोड़ पर बड़ी रुकावट से सावधान करने का हौसला देती है. इसके साथ ही चाणक्य नीति को अपनाकर आप अपने दुश्मनों को बिना कुछ कहे ही हरा सकते हैं.
बुरी प्रवृत्ति के लोगों से रहे दूर
आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप जीवन को बेहतर और अच्छे ढंग से जीना चाहते हैं तो दुष्ट व बुरी प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें. क्योंकि ऐसे लोग सफलता की राह में हमेशा परेशानियां उत्पन्न करने का काम करते हैं. इसलिए किसी से दुश्मनी मोल नहीं लेनी चाहिए . परंतु यदि फिर भी कोई दुश्मन बन जाए तो उसे बात देने के लिए आपको चाणक्य नीति में बताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
चाणक्य नीति का श्लोक
इस श्लोक में बताया गया है कि व्यक्ति को अपने दुश्मन को हराने से पहले उससे जुड़ी हर प्रकार की जानकारी हासिल करनी चाहिए. इससे आपको आपके दुश्मन की ताकत और कमजोरी दोनों के बारे में पता चल जाएगा. इसी के आधार पर आप दुश्मन को हराने की रणनीति तैयार कर सकते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार दुश्मन को हराने के लिए हमेशा बुद्धिमता और सूझबूझ से काम लेना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति आपका अपमान करता है तो गुस्सा करने की बजाय शांत रखें. क्योंकि ऐसे व्यक्ति के सामने शांत रहना ताकत का प्रतीक होता है.