Chanakya Niti: इन गुणों वाली महिलाएं होती हैं श्रेष्ठ पत्नी और मां, चाणक्य नीति में भी है साफ- साफ जिक्र
चाणक्य नीति :- आचार्य चाणक्य जी को तो हर कोई व्यक्ति जानता है. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य जी बहुत ही बुद्धिमान और कुशल राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने अपनी Chanakya Niti में व्यक्ति को सफलता हासिल करने के तमाम रास्ते के बारे में बताया है और साथ ही साथ इन के माध्यम से समाज का कल्याण भी किया गया है. आज भी चाणक्य जी की रणनीति पूरे विश्व में विख्यात है. उन्होंने अपनी नीतियों के बल पर एक साधारण बालक चंद्रगुप्त को मधग का सम्राट बना दिया था.
Chanakya Niti For Female
चाणक्य जी ने अपनी Chanakya Niti शास्त्र में नौकरी, निजी व्यापार, निजी जीवन, रिश्ते, मित्रता, शत्रु आदि जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में लिखा है. उनका कहना है कि मनुष्य का जीवन अनमोल है. अगर आपको अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाना है तो हर व्यक्ति को कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. चाणक्य जी ने अपनी नीति में ऐसी महिलाओं के बारे में भी जिक्र किया है जो किसी व्यक्ति की जीवनसंगिनी बन जाए तो उसका जीवन संवर जाता है. आइए जानते हैं ऐसी महिलाओं के बारे में.
लक्ष्मी जी का रूप होती है शांत स्वभाव की महिलाएं
चाणक्य नीति के अनुसार बताया गया है कि शांत स्वभाव की महिलाओं को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है. अगर किसी पुरुष के जीवन में शांत Nature वाली महिला पत्नी बन कर आती है तो वह न केवल घर को स्वर्ग बना देती है बल्कि अपने परिवार में सुख और शांति भी बना कर रखती है, जिससे कि परिवार की तरक्की होती है.
शिक्षित और संस्कारी महिलाएं
आचार्य चाणक्य जी के अनुसार अगर कोई शिक्षित, गुणवान और संस्कारी महिला किसी व्यक्ति की पत्नी बन जाती है तो वह हर एक Situation में परिवार की मदद करती है. ऐसी महिला में केवल आत्मविश्वास ही नहीं बल्कि बड़े फैसले भी लेने का साहस होता है.
मीठी वाणी से कर देती है मोहित
अगर किसी महिला की वाणी मीठी है तो उसका पति हमेशा खुशहाल जिंदगी जीता है. ऐसी महिलाएं खुद तो समाज में सम्मान पाते ही हैं साथ ही अपने मायके और ससुराल की प्रतिष्ठा भी बढ़ा देती है.
सीमित इच्छा रखने वाली महिलाएं
चाणक्य जी के अनुसार जो महिलाएं परिस्थितियों के अनुसार अपनी इच्छाओं को बदल लेती हैं वह श्रेष्ठ पत्नी साबित होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने पति और परिवार को अच्छे कार्य करने और सही मार्ग पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं. सीमित इच्छा रखने वाली महिलाएं अपने परिवार को कभी भी आर्थिक संकट में नहीं डाल सकती हैं, जिसका फायदा उसके पूरे परिवार को होता है.