Chandigarh News: दिवाली पर ऑटोमोबाइल पर धनवर्षा, सस्ता सोना देख लोगों ने खरीदा 30 करोड़ का सोना
चंडीगढ़, Chandigarh News: :- अबकी बार Automobile बाजार में धनतेरस पर अच्छी बहार रही. धनतेरस के दिन लोगों ने ज्यादा से ज्यादा वाहन खरीदे. धनतेरस के दिन कुछ ना कुछ सामान खरीदने की परंपरा है, इस दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग Shopping करते है. अबकी बार धनतेरस पर करीब 500 से ज्यादा वाहन खरीदे गए. इतना ही नहीं शुक्रवार के लिए पहले से ही 700 वाहनों की Advance बुकिंग की गई थी. इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा ऑटोमोबाइल मार्केट से अधिक वाहन खरीदे गए.
बारिश ने किया माहौल किरकिरा
धनतेरस के दिन हुई बारिश ने लोगों की Shopping का मजा किरकरा कर दिया. बारिश की वजह से सड़कों पर रेहडी या सामान के ठेले लगाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. वहीं दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल मार्केट में भी Friday को 700 वाहनों की Advance बुकिंग की गई थी, लेकिन बारिश के कारण कुछ लोग अपनी गाड़ी लेने नहीं पहुंच पाए. इसके अलावा रजिस्टरिंग और लाइसेंसिंग अथॉरिटी में एक दिन में करीब 148 कार और 317 बाइक Registered हुई.
बर्तन बाजार और ऑटोमोबाइल मार्केट की हुई चांदी ही चांदी
बर्कले टाटा से संजीव दहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने धनतेरस वाले दिन शाम तक करीब 70 चार पहिया वाहनों की डिलीवरी की है. उन्होंने बताया कि शहर में करीब 20 से भी ज्यादा डीलर है, सभी के पास धनतेरस पर काफी Advance बुकिंग भी आई थी. इतना ही नहीं धनतेरस के दिन बर्तन बाजार में करीब 2 करोड रुपए तक के बर्तन लोगों द्वारा खरीदे गए. इसके अलावा विभिन्न ज्वेलरी Shop से करीब 30 करोड़ तक का सोना खरीदा गया.
सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई पुलिसकर्मियों के तैनाती
धनतेरस के दिन शहर के प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया Phase 2 के साथ ही Sector 8, 15, 17, 18, 19, 20, 22, 35, 40 और 45 में बर्तन बाजार में काफी रौनक रही. इसके अलावा बाजार में सभी सेक्टर में दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान बेचने के लिए टेंट और स्टॉल लगाई थी लेकिन बारिश के कारण सुबह उसमें सामान नहीं लगा पाए. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में विभिन्न चौकों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.