Chandigarh News: अब एयरपोर्ट से भी खूबसूरत बनेगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, 93.26 करोड़ किये जाएंगे खर्च
चंडीगढ़, Chandigarh News :- अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगातार काम चल रहा है. नवीनीकरण के तहत 436.29 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. रेलवे ने परियोजना को पूरा करने के लिए इस वित्त वर्ष 93.26 करोड़ रुपये जारी करने का निर्णय किया है. ऐसा इसलिए ताकि रेलवे स्टेशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके. इसके अतिरिक्त अंबाला मंडल के अधीन चल रही चार बड़ी परियोजनाओं को लेकर भी केंद्र सरकार ने Budget जारी करने का ऐलान किया है.
नया ट्रैक बिछाने के लिए Fund जारी करने का ऐलान
इसके तहत नंगलडैम-तलवाड़ा के बीच नई रेलवे लाइन, चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन, भानूपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन और राजपुरा-बठिंडा की लगभग 40 किमी लंबी रेलवे लाइन सम्मिलित है. बजट से नंगलडैम-तलवाड़ा के बीच नई रेल लाइन के पूरी होने की उम्मीद जगी है. 2017.96 करोड़ की इस परियोजना के अंतर्गत 83.74 किमी लंबा नया रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. नया Track बिछाने के लिए रेलवे ने इस वित्त वर्ष 500 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया है.
हरियाणा और हिमाचल का होगा सीधा संपर्क
इस लागत से करीबन 50 साल पुराना यह Project पूरा हो पाएगा. इस परियोजना के पूरा होने से पठानकोट व जम्मू सहित कश्मीर की तरफ जाना सरल होगा और यह एक दूसरा रेल मार्ग भी बन जाएगा. इसी तरह चंडीगढ़-बद्दी के बीच 1540.14 करोड़ की लागत से नई रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना पर काम जारी है. इसके 33.23 किमी लंबे नए ट्रैक के लिए केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपये जारी करेगी. इस रेल Line के बनने के बाद हरियाणा सीधे तौर पर हिमाचल से जुड़ पाएगा.
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा एक युवाओं लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इसी प्रकार भानूपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन की 6753.42 करोड़ की परियोजना के तहत 1700 करोड़ रुपये, राजपुरा-बठिंडा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की 2458.99 करोड़ की परियोजना के तहत अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 99.98 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.
जल्द पूरी होगी सभी परियोजनाएं
अंबाला के DRM मनदीप सिंह भाटिया के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए इस बजट में इस बार अंबाला रेल मंडल के पांच अहम परियोजनाओं को Fund जारी किया गया है. इसमें चार नई रेलवे लाइन और चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन शामिल है. इन सभी पर काम जारी है. आशा है कि आगामी समय में यह परियोजनाएं पूरी हो जाएगी.