Haryana News: हरियाणा में दो महीने से नहीं भरा गया परिवहन निदेशक का पद, इस कारण से काम नहीं करना चाहते IAS अधिकारी
चंडीगढ़ :- हरियाणा में पिछले काफी समय से स्वास्थ्य विभाग की फाइलें लंबित पड़ी हुई है, अब इसी प्रकार परिवहन विभाग में भी फाइल्स लंबित है जिस वजह से कर्मचारी काफी नाराज दिखाई दे रहे है. अब कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा भी खोल दिया है. बता दे कि पिछले 2 महीने से परिवहन निदेशालय का पद खाली है जिस वजह से ऑफिस में ढ़ेरो फाइल इकट्ठा हो चुकी है और कोई भी काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है. यह पद आईएएस अधिकारी के लिए होता है, परंतु आईपीएस अधिकारी परिवहन विभाग के प्रधान सचिव है. इस वजह से उनके अधीन यह काम करने के लिए कोई भी IAS अधिकारी तैयार नहीं है.
पिछले दो महीना से खाली पड़ा है परिवहन निदेशक का पद
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एकता यूनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि परिवहन विभाग को जनता से जुड़ा हुआ विभाग माना जाता है. इस विभाग की जनता के प्रति भी काफी जवाबदेही है. पिछले लगभग 2 महीने से विभाग में निदेशक का पद खाली पड़ा हुआ है, जिसके कारण तमाम कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहे हैं. विभाग में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि परिवहन निदेशक की कुर्सी इतने दिनों से खाली पड़ी हुई है.
इस वजह से खाली पड़ा है पद
जानकारी देते हुए बताया गया कि परिवहन निदेशक के पद पर आईएएस रैंक का अधिकारी तैनात किया जाता है. जब से सरकार की तरफ से प्रधान सचिव के पद पर आईपीएस को लगाया गया है, तब से ही परिवहन निदेशक के पद पर कोई भी IAS लगने को तैयार नहीं है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एक आईपीएस आईएएस से जूनियर रैंक का अधिकारी होता है, जिस कारण एक आईएएस आईपीएस के नीचे काम करने को अपनी हीनता समझता है. इसी वजह से यह पद पिछले कुछ समय से खाली पड़ा हुआ है और कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Meenu ji mene bhi bloging start ki hai kya blogging field acha hai please reply