Chandigarh Police Bharti: बाढ़ से त्रस्त बेरोजगारों को मिली राहत, चंडीगढ़ पुलिस ने भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाई
चंडीगढ़ पुलिस विभाग की तरफ से सहायक उपनिरीक्षक के 44 अस्थाई पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. अंतिम तिथि समाप्त होने वाली थी कि सरकार ने आवेदन से वंचित उम्मीदवारों को एक ओर मौका देते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 जुलाई तक कर दी है. चंडीगढ़ पुलिस विभाग नें नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सीधी भर्ती के माध्यम से ग्रुप- C के ASI के 44 पदों पर अस्थाई सीधी भर्ती की जानी है. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 29,200- 92300 रुपए प्रतिमाह संशोधित सातवें CPC के अनुसार भत्ता लाभ देय होगा. आवेदन के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 15 जून 2023 तक सामान्य, OBC और एससी के लिए 25 वर्ष, 28 वर्ष और 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाएं. ओबीसी/अनारक्षित/EWS श्रेणी के लिए 1000 रूपये शुल्क फीस और SC श्रेणी के आवेदकों के लिए 800 रूपये शुल्क फीस निर्धारित की गई है. फॉर्म भरने के बाद उसे अच्छी तरह से जांच लें और अंत में प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले
चंडीगढ़, Chandigarh Police Bharti :- चंडीगढ़ पुलिस विभाग में सीधी भर्तियां निकली हुई हैं. कुछ युवा ऐसे थे जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उनके लिए सरकार ने एक ओर मौका देते हुए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. चंडीगढ़ पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी के सहायक उप निरीक्षक के अस्थाई 44 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. अब 21 जुलाई को मध्य रात्रि तक आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार स्नातक या इसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त हो
चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि बाढ़ की स्थिति के चलते और उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों को देखते हुए विभाग नें आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसके अलावा उन्होंने Notification मे बताया कि भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि पहले वाली 20 August 2023 ही रखी गई है. इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप-C के सहायक उपनिरीक्षक के 44 खाली पदों को भरा जाएगा. चयनित होने पर केंद्रीय वेतन स्तर 5 के तहत 29200- 92300 रूपये प्रतिमाह तक 7वें CPC के अनुसार भत्ता लाभ देय होगा. आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इसके समकक्ष होनी चाहिए.
पूर्व सैनिकों के शुल्क भुगतान में छूट
आवेदन करते समय OBC/अनारक्षित/EWS श्रेणी के आवेदकों के लिए 1000 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि SC श्रेणी के लिए 800 रूपये और भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है. इसके लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 15 जून 2023 तक सामान्य, OBC, SC के लिए 25 वर्ष, 28 वर्ष और 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद रिक्रूमेंट पी/ASI- P/ASI की भर्तियों पर जाए.
- इसके बाद रजिस्टर करें और फॉर्म को भरे, फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें.
- फॉर्म जांचे और डाउनलोड करें उसके बाद प्रिंट आउट अवश्य ले ले.