नई दिल्ली

DTC News: माइलेज ना देने पर टोटे मे चल रही DTC बसों के रूट बदले, अब कई इलाकों मे बसें न पहुंचने से आम जनता परेशान

नई दिल्ली :- दिल्ली में यात्रियों की सुविधा के लिए DTC बसें चलाई जा रही हैं. ये बसें दिल्ली के अधिकतर रूटो पर चलाई जा रही है. जिससे यात्रियों को आने- जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होती. परंतु अब DTC बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर आई है. DTC बसों के डेड माइलेज को कम करने के लिए बसों के Depot और रुटो में परिवर्तन किया गया है. रुटो में बदलाव होने के कारण कुछ यात्रियों की समस्या बढ़ जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi dtc bus

DTC बसों के रूट में हुआ बदलाव 

DTC ने डेड माइलेज कम करने के लिए रुटो में बदलाव किया है. विभाग के इस फैसले से DTC फिजूल खर्च से बचेगा. घोगा गांव से चलने वाले रूट नंबर 158 में बदलाव होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस रूट पर पहले क्लस्टर Bus 158 का रूट चलाया जाता था जोकि घोगा गांव से होकर संनौठ, Metro विहार फेज वन और टू, होंलम्बी खुर्द, नया बास खेड़ा खुर्द, खेड़ा कला होते हुए नागली के रास्ते बाईपास Road आजादपुर तक जाती थी. परंतु अब रूटो में बदलाव होने के कारण कई गांव के यात्रियों को Bus न मिलने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है.

बसों को गुजरना पड़ता था संकरी गलियों से 

कलस्टर बस के रूट नंबर 158 पर चलने के दौरान Bus को छोटी छोटी गलियों से होकर गुजरना पड़ता था. जिस वजह से यहां पर कलस्टर Scheme की बसे बंद कर दी गई है. अब यह बस नेताजी सुभाष पैलेस डिपो से ग्रीन लो फ्लोर पर DTC बसों का रूट लगाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि संकरी गलियों से लो फ्लोर बसों को निकलने में दिक्कत होती थी जिसके बाद से यहां क्लस्टर Bus सेवाएं शुरू कर दी गई थी. परंतु एक बार फिर लो फ्लोर बस शुरू करने पर दोबारा बसों को यहां से निकलने में परेशानी हो रही है.

यात्री कर रहे ड्राइवर से नोकझोंक

घोगा गांव के निवासी राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि नेताजी सुभाष पैलेस से आने वाली बसें गांव की छोटी छोटी गलियों से नहीं गुजर सकती जिस वजह से यहां के लोगों को इस रूट पर बसे नहीं मिल पाएंगी. इसके अलावा बस ड्राइवरों का कहना है कि उनके रुटो में बदलाव किए जाने पर उन्हें भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्योंकि यात्री रूट में बदलाव होने के कारण बस कंडक्टर और Driver से नोकझोंक करने लग जाते हैं. उन्हें पहले वाले रूटों पर जाना होता है, परंतु Bus को आदेशानुसार नए रूट पर चलना होता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button