चाणक्य-नीति

Chankya Niti: पुरुषों के इन बातों को कभी नहीं जान पाती हैं महिलाएं, सभी कोशिशें होती हैं विफल

Chankya Niti :- आचार्य चाणक्य बहुत ही सुलझे- समझे गुरु थे. उन्होंने लोगों के मार्गदर्शन के लिए Chankya Niti लिखी थी, जिसमें उन्होंने जीवन में Success, वैवाहिक जीवन और लव पार्टनर से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का वर्णन किया है, जिन पर अमल करके व्यक्ति कामयाब बन सकता है. उन्होंने पुरुषों और महिलाओं से जुड़े उनके रिश्तो के बारे में भी कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिनका आम नागरिकों को पता नहीं होता. उनके अनुसार पुरूष अपने अंदर कुछ ऐसे राज छुपाए रहते हैं, जिनके बारे में महिलाओं तक पता नहीं होता, न हीं कभी महिलाओं से इसका जिक्र करते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

chanakya niti

बच्चों के साथ ना करें कठोरता का व्यवहार 

आचार्य चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य नीति के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों को 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के साथ नम्रतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए. उनके सामने कभी भी कठोरता के साथ पेश नहीं आना चाहिए. यदि बच्चों के साथ कठोरता पूर्ण व्यवहार करते हैं तो कुछ समय पश्चात वें ढीठ बन जाते हैं और चिड़चिड़ा स्वभाव के हो जाते हैं. इसलिए बच्चों से हमेशा नम्रता से पेश आना चाहिए, जबकि 5 वर्ष के बाद बच्चों के साथ थोड़ी कठोरता बरत सकते हैं.

बच्चों के सामने नहीं बोलना चाहिए झूठ 

Chankya Niti के अनुसार कभी भी छोटे बच्चों के सामने माता- पिता को झूठ नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करने से बच्चे भी झूठ बोलना सीख जाते हैं, और Parent’s उनकी बातों को मजाक- मजाक में नजरअंदाज कर देते हैं. जोकि आगे चलकर उनके लिए परेशानी का कारण बन जाता है, और उनकी तरक्की में बाधा डालता है, इसलिए मनुष्य को बच्चों के सामने कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए. बच्चे कोरी सलेट की तरह होते हैं, उस पर जो लिखेंगे जैसा लिखेंगे बच्चे का व्यवहार वैसा ही बन जाता है.

मनुष्य होता है छुपारुस्तम 

आप ये लेख Khabriexpress.com पर पढ़ रहे हैं आपकी इस Post के बारे में क्या राय है, मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. आचार्य चाणक्य ने बताया है कि सभी के वैवाहिक जीवन में एक समय के बाद उतार- चढ़ाव आने शुरू हो जाते हैं जिससे दोनों के बीच मनमुटाव होने लगता है. वही दोनों Partner रिश्ते को बनाए रखने के लिए एक दूसरे से प्यार का दिखावा करते हैं. वही कुछ ऐसी बातें भी होती है जोकि Partner एक दूसरे के साथ नहीं बांटते हैं. यह आदत खासकर पुरुषों में होती है ऐसी बातों को अपने पार्टनर के साथ नहीं शेयर करते.

जितनी संभव हो बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए

Chankya Niti के अनुसार बच्चों को जितनी संभव हो सके उतनी Education जरूर देनी चाहिए. बच्चों की शिक्षा को बीच में नहीं रोकना चाहिए, जितना हो सके उनकी शिक्षा ग्रहण करने में मदद करें. बच्चे जितने ज्यादा शिक्षित होंगे उनके विचार उतने ही अच्छे और सुदृढ़ होंगे. साथ ही शिक्षा ग्रहण करने से उनके बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है. ऐसे बच्चे जीवन में कभी भी मार नहीं खाते और एक आरामदायक जीवन व्यतीत करते हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button