Charkhi Dadri News: चरखी दादरी के किसान ने 11 साल पहले नौकरी छोड़ कर दिया कमाल, ऑर्गेनिक खेती कर कमा रहा लाखों रुपये
चरखी दादरी, Charkhi Dadri News :- आज हम आपको चरखी दादरी के एक ऐसे किसान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने रेतीली जमीन पर सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती शुरू करके अच्छी अर्निंग शुरू कर ली है. निजी क्षेत्र की नौकरी छोड़कर आज दादरी जिले के सुरेंद्र कुमार ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. इसके जरिए न केवल वह खुद लाखों रुपए कमा रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं.
हर जगह हो रहे है किसान सुरेंद्र की नई पहल के चर्चे
सुरेंद्र ने सरकार की किसान पाठशाला से पहले ऑर्गेनिक खेती करनी सीखी. बिना किसी रसायन के गाय के गोबर से उन्होंने खाद तैयार करके अपने खेत में सब्जियां उगानी शुरू कर दी. इसी दौरान उन्होंने मेलों में सब्जियों से कमाई करने की मार्केटिंग सीख ली, अब वह लोगों को ऑर्गेनिक खेती के प्रति जागरूक कर रहे हैं. चरखी दादरी के गांव घसोला निवासी सुरेंद्र सिंह को निजी क्षेत्र में नौकरी भी मिली थी, परंतु परिवार के पालन पोषण की वजह से दोनों काम एक साथ करना काफी मुश्किल हो रहा था.
11 साल पहले छोड़ी थी नौकरी
तकरीबन 11 वर्ष पहले ही उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर परंपरागत खेती करने का फैसला लिया. ऑर्गेनिक खेती और मार्केटिंग के गुण सीखने के बाद उन्होंने वर्कशॉप में हिस्सा लिया और नए-नए तरीकों से खेती करना सीख लिया. अब वह करीब डेढ़ एकड़ में गाय के गोबर से घर पर ही खाद बनाकर एक सीजन में चार सब्जियों की पैदावार कर रहे हैं और इसके जरिए अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं.
दूसरे किसान हो रहे है प्रभावित
खेती करने के लिए उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से चलाई जा रही कई योजनाओं का भी लाभ लिया. सब्जियों की बिक्री से वह हर सीजन में मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. कृषि वैज्ञानिक चंद्रभान शयोराण ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान का यह अच्छा प्रयास है. रासायनिक खाद का कम से कम इस्तेमाल करें, वही इसे दूसरे किसान भी काफी प्रभावित हो रहे हैं और वह खुद भी ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं.