Charkhi Dadri News: हरियाणा रोडवेज ने बदला नारनौल – चंडीगढ़ बस सेवा का रूट, इन 10 गांव के यात्रियों की हो गई मौज
चरखी दादरी, Charkhi Dadri News :– रोडवेज डिपो अधिकारियों ने नारनौल – चंडीगढ़ बस सेवा के रूट (Route) को बदलने का निर्णय लिया है. पहले यह बस एनएच 152 – डी से होते हुए चंडीगढ़ से सीधा नारनौल जाती थी, परंतु अब इसके रूट में बदलाव कर दिया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि अब यह है बस किस रूट से चंडीगढ़ जाएगी.
नारनौल – चंडीगढ़ बस का रूट बदला
अब यह बस चंडीगढ़ से चलने के बाद दादरी बस स्टैंड होते हुए नारनौल पहुंचेगी. नारनौल – चंडीगढ़ बस के रूट में हुए इस बदलाव से रोहतक रोड के 10 गांव के लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही दादरी से नारनौल जाने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ होगा. रूट में हुए बदलाव की जानकारी देते हुए रोडवेज निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इसकी कागजी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है.
यह रहेगा रूट
पहले यह बस वाया एनएच 152 – डी से होते हुए नारनौल जाती थी, परंतु अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके रूट में बदलाव किया गया है. अब यह बस शाम 7:30 चंडीगढ़ से चलकर खरडी के समीप 152 -डी से नीचे उतरकर बौन्द कलां होते हुए पहले दादरी बस स्टैंड जाएगी तथा उसके बाद यात्रियों को लेकर नारनौल पहुंचेगी. रूट में हुए बदलाव के कारण अब यह बस बौन्द कलां, सावड, संजरवास, हिंडोल,लांबा, कोहलावास, सौंप, कासनी मिसरी , जयश्री, मिर्च व कामोद गांव के यात्रियों को लेकर नारनौल जाएगी . इससे पहले इन सभी गांव के यात्रियों को पहले दादरी आना पड़ता था और वहां से वाहन लेकर ये लोग अपने गांव पहुंचते थे.