ऑटोमोबाइल,Cheap Cars :- आज हर कोई चाहता है कि उसके पास खुद की कार हो. कार खरीदने के लिए वह दिन रात मेहनत करता है, परंतु फिर भी उसके पास गाड़ी जितने पैसे इकट्ठे नहीं हो पाते, क्योंकि महंगाई के इस दौर में गाड़ी खरीदना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है. परंतु आज हम आपके लिए ऐसी गाड़ियों की List लाए हैं जो आपको बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होगी. इन कारों को खरीदने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है आप इसे Bike जितनी कीमत में घर ला सकते हैं. आइए इन सभी बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत वाली कारो के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Hyundai Eon
यदि आपका सपना भी कार खरीदने का है, और आप कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपके Hyundai Eon बिल्कुल परफेक्ट रहने वाली है. इस कार में आपको 21.2 Km प्रति लीटर की माइलेज मिलती है जबकि फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर की है. इस Car में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. यह कार आपको केवल 2.96 लाख रुपए से लेकर 4.71 लाख रुपए तक मिल जाएगी.
Datsun Redi-GO
सस्ती कारों की सूची में Datsun Redi-GO भी शामिल है जोकि आपको केवल 3.98 लाखों रुपए से लेकर 5.96 लाख रुपए तक मिल जाएगी. यह एक पेट्रोल से चलने वाली कार है जोकि ग्राहकों को 999cc के इंजन के साथ मिलती है. यह कार 22 Km प्रति लीटर Average माइलेज देती है. इस कार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Maruti K10 STD
इसके अलावा तीसरे नंबर पर Maruti Alto K10 STD भी सस्ती कारों की सूची में शामिल है. इस कार में 998cc का इंजन लगा हुआ होता है. यह Car 24.39 Km प्रति लीटर की माइलेज देती है. इस कार के अंदर 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. यदि इस कार की कीमत की बात करें तो यह कार आपको 3.99 लाख रुपए से लेकर 4.36 लाख रुपए तक मिल जाएगी. इस कार को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
Maruti S- Presso
बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत वाली कारों की सूची में चौथे नंबर पर Maruti S-Presso को भी शामिल किया गया है. इस कार का बेहतरीन लुक ग्राहकों को काफी लुभा रहा है. इस कार में 998cc का इंजन लगा हुआ है इसकी फ्यूल Tank कैपेसिटी 27 लीटर की है. इस कार की कीमत की बात करें तो यह आपको 4.25 लाख रुपए से 5.99 लाख रुपए तक मिल जाएगी.
Renault Kwid
यदि आप सस्ती कार खरीदना चाहते हैं आपके लिए Renault Kwid भी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है. यह गाड़ी 5 सीटर है जो 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस Car में 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. इस कार का इंजन 999cc का है. यदि इस कार की कीमत की बात करें तो यह कार आपको 4.5 लाख से 5.71 लाख रुपए तक मिल जाएगी.