Cheap Flats: अब कौड़ियों के रेट बिकेंगे एक हजार फ्लैट, 5 लाख रुपए तक कम कीमत में कर सकेंगे खरीद
नई दिल्ली, Cheap Flats :- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तीन योजनाओं में से 1000 फ्लैट सस्ती दरों पर देने की तैयारी की जा रही है. इन योजनाओं के अंतर्गत खाली पड़े फ्लैटस का ओवरहेड और कंटीन्जेंसीज चार्ज कम किया जा सकता है. जिसके कारण आप इन फ्लैटों को 500000 रुपए तक की कम कीमत में खरीद सकते हैं.
कम रेट पर मिल रहे फ्लैट्स
साल 2015 में प्राधिकरण अपनी तीन योजनाओं में समाजवादी आवास योजना के अंतर्गत 2,373 फ्लैट बनाने की योजना लेकर आया था. इसके पश्चात मधुबन बापूधाम आवासीय योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, कोयल एंक्लेव में प्राधिकरण ने इस योजना के तहत फ्लैट निर्माण का कार्य शुरू किया था. इस योजना में शर्त थी कि पंजीकरण के समय इन फ्लैट को जो भी कीमत निर्धारित की गई है, वह कब्जा देने तक बढ़ाई नहीं जा सकती है. इसी शर्त के साथ प्राधिकरण ने इन फ्लैट्स का निर्माण कार्य किया था, परंतु सरकार बदलने के बाद समाजवादी आवास योजना को अफॉर्डेबल हाउसिंग नीति के अंतर्गत बिक्री करने का निर्देश दे दिया गया था.
वन तथा 2 बीएचके हेडलाइट
शुरुआत में 1 बीएचके (BHK) की कीमत 15 से 17 लाख निर्धारित की गई थी तथा 2 बीएचके (BHK) की कीमत 20 से 27 लाख रुपए तक थी. फ्लैट के साइज तथा योजना के अनुसार इनके दामों में अंतर था. जब 2020 में सरकार ने इन पर ओवरहेड तथा कॉन्टिजेंस चार्ज जोड़ा तो इन फ्लैट की कीमत और भी बढ़ गई थी, परन्तु अब ये सभी चार्ज हटाकर इन फ्लैट्स को सस्ते दामों में बेचा जायेगा.
देखरेख करता है GDA
इस प्रोजेक्ट की देखरेख का कार्य प्राधिकरण करता है. यहां पर फ्लाइट के जनरेटर, लिफ्ट तथा साफ सफाई का काम भी प्राधिकरण के द्वारा ही देखा जाता है. इन सभी कार्यों में सालाना लाखों रुपए का खर्च आता है. इसी को देखते हुए प्राधिकरण इन फ्लैट्स को जल्द से जल्द बेचना चाहता है.