Cheap Tourist Places: इन चार जगहों पर फ्री में मिलेगा खाने और रहने का जुगाड़, पहाड़ों में घूमने के शौकीन अभी पकड़ लें तैयारी
नई दिल्ली, Cheap Tourist Places :- 1 जून से स्कूलों, कॉलेजों की छुट्टियां चल रही है. छुट्टियां होने से पहले ही विद्यार्थी अपने पैरंट्स के साथ टूर पर जाने के लिए Holiday प्लानिंग करने लग जाते हैं. बहुत सारे बच्चों को बर्फीली जगहो पर घूमना पसंद है, जबकि कुछ बच्चे पहाड़ी इलाकों में घूमना पसंद करते है. यदि आप भी पहाड़ी इलाकों में घूमना चाहते हैं और आपके पास पैसों की शॉर्टेज है तो आपको हम कुछ ऐसी जगह बताएंगे जहां पर आप फ्री में ठहर भी सकते हैं और Free में ही आपको खाना भी मिलेगा.
गुरुद्वारा मनीकरण साहिब
आज कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे घूमना पसंद ना है. घूमने के नाम से ही दिल खुश हो जाता है. घूमने के लिए लोग या तो लोग बर्फीले स्थानों पर या फिर पहाड़ी इलाकों में घूमना अधिक पसंद करते हैं. हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में प्रतिदिन हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. अगर किसी को कम खर्च में घूमना हो तो वह हिमाचल के गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में ठहर सकते है. यहां पर रहना और खाना दोनों बिल्कुल Free है.
भारत हेरिटेज सर्विसेज
बहुत सारे Tourist ऐसे होते हैं जो घूमने तो जाना चाहते हैं परंतु अच्छी कमाई ना होने के कारण घूमने का Plan कैंसिल कर देते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद घूमने में खर्चा ज्यादा करना पड़ेगा, परंतु ऐसा नहीं है. बहुत सारे आश्रम ऐसे हैं जहां पर आपको रहना और खाना बिल्कुल Free (Cheap Tourist Places) मिलेगा. दिल्ली और दिल्ली के आसपास के लोग घूमने में सबसे पहले ऋषिकेश का ही चक्कर लगाते हैं. जो भी यात्री ऋषिकेश जाने वाले हैं वह भारत हेरिटेज सर्विसेज पर जरूर जाएं. यहां पर आपको रहना और खाना दोनों बिल्कुल फ्री मिलेंगे, परंतु इसके बदले आपको वॉलिंटियर का कुछ कार्य करना पड़ सकता है.
परमार्थ निकेतन और तिरुवन्नामलई
दिल्ली और दिल्ली के आसपास के लोग एक चक्कर तो ऋषिकेश का जरूर लगाते हैं. ऋषिकेश में प्रतिदिन हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु घूमने के लिए आते हैं. यदि आप भी ऋषिकेश घूमने का Plan बना रहे हैं, तो आप परमार्थ निकेतन में ठहर सकते हैं. परमार्थ निकेतन में आपको फ्री रहना और फ्री खाना खाने को मिलेगा. इसके अलावा यहां की खास बात यह भी है कि यहां पर Tourist को फ्री योगा Class भी दी जाती हैं. इसके अलावा यदि आप घूमने के लिए तमिलनाडु की पहाड़ियों पर जा रहे हैं तो वहाँ पर आप श्री रामनाश्रामम में ठहर सकते हैं. यहां पर भी रहना और खाना दोनों बिल्कुल Free है.