ऑटोमोबाइल

Cheapest Car: ये है 5 लाख के बजट वाली 4 बेस्ट कार, 7 सीटर के साथ मिलेगा 32KM माइलेज

ऑटोमोबाइल :- आज हर किसी का सपना होता है कि उसके पास बेहतरीन फीचर्स वाली लग्जरी कार हो, परंतु पैसों की शॉर्टेज के कारण वह अपना गाड़ी खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पाते. आज हम आपके लिए सेडान और Luxury कार से लेकर SUV कार की कुछ ऐसी गाड़ियों की सूची लाई है जो आपको बेहद कम कीमत पर और अच्छे फीचर्स के साथ मिल रही है. भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारें हैचबैक की ही है, हैचबैक की कारो को ग्राहक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Eeco

मारुति सुजुकी एस प्रेसो

Maruti Suzuki S Presso आपको कम कीमत पर और बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल रही है. इसकी कीमत 4.26 लाख रुपए से Start होती है. इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन होता है जो 66 Bhp और 89 Nm के टार्क को उत्पन्न करती है. साथ ही इस कार में CNG ऑप्शन भी दिया जा रहा है, CNG पर यह गाड़ी 32Km से भी अधिक माइलेज देती है. यह कार देखने में तो छोटी लगती है परंतु इसमें  Space काफी होता है.

मारुति अल्टो K10

मारुति आज देश में जाना माना नाम है, मारुति अल्टो K10 अब तक देश की सबसे सस्ती कारों में से एक कार मानी जाती है. इस Car की कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है. यह कुल चार वेरिएंट Std, Lxi, Vxi, Vxi+ में आती है. इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 67 Bhp की पावर और 89Nm का टार्क जरनेट करता है. इसके अलावा 214 लीटर का बूट Space भी मिलता है.

Maruti Eeco

मारुति इको भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जाती है. यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होता है जोकि 72.4 Bhp की पावर और 98 Nm का टार्क उत्पन्न करता है. साथ ही इस कार में CNG ऑप्शन भी मिलता है, जोकि 20 किलोमीटर से भी अधिक माइलेज देती है. इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.27 लाख रुपए से शुरू होती है.

Renault Kwid

सस्ती कारों की सूची में Renault Kwid भी शामिल है. यह कार मारुति अल्टो को जबरदस्त टक्कर दे रही है. यह गाड़ी देखने में SUV जैसी ही लगती है. गाड़ी के इस मॉडल में 2 इंजन ऑप्शन उपलब्ध है. पहला विकल्प 0.8 लीटर, 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन का है. जबकि दूसरा ऑप्शन 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन है. इस गाड़ी में 5 Speed मैनुअल गियरबॉक्स और एक AMT ट्रांसमिशन मिलता है. इस गाड़ी की कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होती है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button