फैक्ट चेकनई दिल्ली

Fact Check: अब PAN नंबर अपडेट नहीं करने पर ब्लॉक होगा आपका बैंक अकाउंट, जाने क्या है पूरी खबर

फैक्ट चैक, Fact Check :- SBI खाताधारकों के लिए Bank की तरफ से बड़ी खबर आई है, यदि आपका खाता भी SBI बैंक में है तो यह खबर विशेष तौर पर आपके लिए है. SBI बैंक की तरफ से ग्राहकों की सुविधा के लिए SBI Yono नामक मोबाइल ऐप बनाई गई है. इस ऐप के जरिए ग्राहक कहीं से भी कभी भी अपने Bank खाते को चला सकते हैं. खाताधारकों को Bank में जाकर लंबी- लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता और कहीं पर भी अपने बैंक खाते से जुड़े कार्य को कर सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर SBI Yono अकाउंट से संबंधित एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bank

SBI Yono ऐप्प यूज़ करने वालों के लिए आई महत्वपूर्ण खबर

बता दे कि SBI Yono खाते से संबंधित वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यदि आप अपना PAN कार्ड अपडेट नहीं करते हैं तो आपका SBI Yono अकाउंट बंद हो जाएगा. इसलिए यदि आप भी SBI Yono ऐप का यूज करते है तो सावधान हो जाएं. जब SBI Yono अकाउंट बंद होने का मैसेज वायरल होने लगा तो PIB में मैसेज की जांच (Fact Check) की, और जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज बिल्कुल फर्जी है.

Viral मैसेज पर न करें भरोसा 

PIB ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. यह मैसेज SBI द्वारा नहीं भेजा गया है, इसलिए कोई भी ग्राहक बैंक से रिलेटिड वायरल मैसेज पर विश्वास ना करें. जब भी कोई ऐसा मैसेज आपके पास आता है तो आप उसे Ignore करके सीधे Bank में जाकर उसकी पुष्टि करें. इसके अलावा यदि कोई आपसे बैंक खाते से संबंधित कोई Detail पूछता है तो उसे बैंक से संबंधित कोई जानकारी ना दे.

फर्जी सुचना शेयर करने से बचे 

SBI ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके पास कोई बैंक से जुड़ा मैसेज आता है तो उसकी पूरी सच्चाई जाने बिना उसे किसी अन्य के पास Forward ना करें, क्योंकि वह मैसेज Fake भी हो सकता है. यदि आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप report.phishing@sbi.co.in पर जाकर Report करें, ताकि वायरल मैसेज की जाँच हो सके, और उसकी सच्चाई सामने आ सके. किसी भी वायरल मैसेज को आगे ना फैलाएं क्योंकि आपके द्वारा Share किया गया मैसेज दूसरों को मुसीबत में डाल सकता है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे