फाइनेंस

Cheque Rule: चेक के कोने में खींची लाइन में किया फेरबदल तो बदल जाती है सारी कहानी, क्या हैं इनके मायने-जानें

नई दिल्ली,Cheque Rule :- पैसों के लेनदेन के लिए अक्सर कई तरह के तरीके अपनाए जाते हैं. इन्ही में से एक तरीका चेक के माध्यम से भी होता है. जो भी ग्राहक बैंक में अपना Account खुलवाते हैं बैंक उन्हें एक चेकबुक देता है. इस  Checkbook के माध्यम से ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. जब भी आपको चेक से पैसे देने होते हैं, Cheque पर आप अमाउंट भर देते है और अपने साइन कर देते हैं तथा जिसे पैसे देने हैं उसका नाम लिख देते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bank cheue

चेक पर क्यों खींची होती है लाइने

लेकिन क्या आपको पता है कि चेक के कोने पर खींची गई लाइनें किस लिए होती हैं. दरअसल, चेक के कोने पर ये लाइनें खींचने पर चेक में कुछ Change होता है. चेक पर ये लाइनें खींचने से चेक पर एक Condition लागू हो जाती है. ये लाइनें उस व्यक्ति के लिए खींची जाती है, जिसके नाम पर चेक Issue हुआ है यानी जिसे आपको पैसे देने है. इस लाइन को भुगतान करने वाले अकाउंट का संकेत माना जाता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Cash न मिलकर अकाउंट में मिलते हैं पैसे

जिसका मतलब होता है कि इससे जिस व्यक्ति के नाम पर चेक कटा है, पैसे केवल उसके खाते में ट्रांसफर किए जाएं. बहुत से लोग ये दो लाइनें खींचने के बाद उसमें Account Payee या A/C Payee भी लिख देते हैं. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि चेक के पैसे अकाउंट में ही भेजें जाने है. जिस व्यक्ति को यह चेक मिलता है वो इसे जब Bank में लगाता है तो उसे वह अमाउंट Cash में न मिलकर, सीधे उसके अकाउंट में मिलती है. कई चेक पर तो यह पूर्व ही प्रिंट होता है जिससे आप कैश पैसे नहीं ले सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button