Cheque Rule: चेक के कोने में खींची लाइन में किया फेरबदल तो बदल जाती है सारी कहानी, क्या हैं इनके मायने-जानें
नई दिल्ली,Cheque Rule :- पैसों के लेनदेन के लिए अक्सर कई तरह के तरीके अपनाए जाते हैं. इन्ही में से एक तरीका चेक के माध्यम से भी होता है. जो भी ग्राहक बैंक में अपना Account खुलवाते हैं बैंक उन्हें एक चेकबुक देता है. इस Checkbook के माध्यम से ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. जब भी आपको चेक से पैसे देने होते हैं, Cheque पर आप अमाउंट भर देते है और अपने साइन कर देते हैं तथा जिसे पैसे देने हैं उसका नाम लिख देते हैं.
चेक पर क्यों खींची होती है लाइने
लेकिन क्या आपको पता है कि चेक के कोने पर खींची गई लाइनें किस लिए होती हैं. दरअसल, चेक के कोने पर ये लाइनें खींचने पर चेक में कुछ Change होता है. चेक पर ये लाइनें खींचने से चेक पर एक Condition लागू हो जाती है. ये लाइनें उस व्यक्ति के लिए खींची जाती है, जिसके नाम पर चेक Issue हुआ है यानी जिसे आपको पैसे देने है. इस लाइन को भुगतान करने वाले अकाउंट का संकेत माना जाता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Cash न मिलकर अकाउंट में मिलते हैं पैसे
जिसका मतलब होता है कि इससे जिस व्यक्ति के नाम पर चेक कटा है, पैसे केवल उसके खाते में ट्रांसफर किए जाएं. बहुत से लोग ये दो लाइनें खींचने के बाद उसमें Account Payee या A/C Payee भी लिख देते हैं. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि चेक के पैसे अकाउंट में ही भेजें जाने है. जिस व्यक्ति को यह चेक मिलता है वो इसे जब Bank में लगाता है तो उसे वह अमाउंट Cash में न मिलकर, सीधे उसके अकाउंट में मिलती है. कई चेक पर तो यह पूर्व ही प्रिंट होता है जिससे आप कैश पैसे नहीं ले सकते हैं.