Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली को घर से भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, ढूढ़ने से भी नहीं दिखेगी छिपकली
घरेलू नुस्खे :- किसी को भी छिपकली पसंद नहीं होती है. कई लोगों को इस से डर लगता है तो कई लोगों को घिन आती है. अगर आपके घर में भी बहुत ज्यादा छिपकली है और आप इससे बहुत परेशान है तो आपको एक नुस्खा (Chipkali Bhagane ka Upay) आजमाना चाहिए जिससे बहुत आसानी से आपकी यह Problem हल हो सकती है.
जरूर Use करें यह तरीका
इससे पहले भी आपने कई बार छिपकलियों को भगाने के लिए अलग-अलग प्रकार के नुस्खे आजमाएं होंगे. जैसे कभी मोर पंख रखा होगा. लेकिन छिपकलियों को भगाने में यह नुस्खा बिल्कुल Fail हुआ होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिसे आजमाने के बाद छिपकली अपने आप भाग जाएगी. ऐसे विश्वास भरे तरीके अपनाकर ही आप अपने घर के छिपकलियों से राहत पा सकते हैं इसलिए एक बार छिपकलियों को भगाने का यह असरदार तरीका अवश्य प्रयोग में लाएं.
काली मिर्च का पाउडर बनाकर करें छिड़काव
अगर हम देसी उपाय के बारे में बताएं तो इसमें आपको काली मिर्च का पाउडर बनाकर तैयार कर लेना है और उसे 1 लीटर पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लेना है और 1 हफ्ते तक Daily इसे दीवारों पर छिड़कना है इससे छिपकली यहां से भाग जाएंगी.
प्याज और लहसुन का Paste भी होता है कारगर
प्याज और लहसुन तो हर घर में आसानी से मिल जाता है. क्या आप जानते हैं इन घरेलू चीजों से भी आप छिपकली भगा सकते हैं. प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाकर इसका रस निकालकर पानी में Mix करके इसका घोल बना लें और इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल कर 7 दिन तक छिड़काव करें इससे भी आप छिपकलियों से राहत पा सकेंगे.
छिपकली भगाने के लिए कर सकते हैं स्प्रे का प्रयोग
इसके अतिरिक्त यदि हम छिपकली भगाने के स्प्रे के बारे में बात करें तो ई-कॉमर्स Website पर छिपकली भगाने के लिए कीटनाशक स्प्रे बनाए गए हैं यदि आप चाहें तो हम आपको यहां पर कुछ स्प्रे के बारे में बताने वाले हैं आप इन्हें भी आजमा सकते हैं जिससे आपके घर की छिपकली अपने आप आपका घर छोड़ देगी.