Cleopatra: ये थी दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी जिसने अपने भाई से कर ली थी शादी, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली :- इतिहास में इस प्रकार की कई कहानियां हैं जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ऐसे कई किस्से कहानियां मौजूद है जिन्हें सुनकर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे. इन्हीं कहानियों में शामिल रानी क्लियोपेट्रा (Cleopatra) की कहानी के भी इतिहास में कई ऐसे किस्से दर्ज हैं जिन पर आज भी विवाद चल रहा है. रानी Cleopatra की जिंदगी के साथ साथ उसकी मौत भी रहस्यमई थी. इस रानी के Lifestyle से लेकर रिश्तों तक की कई ऐसी बातें इतिहास में लिखी गई जिन्हें सुनकर आप हैरान होने वाले हैं.
लगभग 21 साल तक मिश्र पर किया राज
आज तक दुनिया में रानी Cleopatra के मौत पर विवाद बना हुआ है. कुछ इतिहासकारों का कहना है कि रानी Cleopatra की हत्या हुई थी जबकि कुछ का कहना है कि क्लियोपैट्रा ने पहले मार्क एंटनी की हत्या करवा दी फिर खुद अपनी जान दे दी. मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा ने लगभग 21 साल तक, 51 ईसा पूर्व से 30 पूर्व तक मिस्र पर शासन किया था. कहते है कि इस रानी के शासन में मिस्र की अर्थव्यवस्था जितनी Strong हुई थी, उतनी किसी और राजा के शासन के वक़्त नहीं हुई.
सुंदर दिखने के लिए गधी के दूध से करती थी स्नान
हालांकि, रानी सिर्फ अपनी आर्थिक नीतियों के कारण ही दुनिया में Famous नहीं हुईं, बल्कि पूरा विश्व उनकी कुछ बेहद खास आदतों की वजह से उन्हें जानता है. रानी क्लियोपेट्रा के बारे में इतिहासकारों का कहना है कि वह उस वक्त की सबसे सुंदर रानी थी. इतिहासकारों ने उनकी सुंदरता के बारे में बखान करते हुए कहा है कि वह इतनी सुंदर दिखने के लिए रोज गधी के दूध से स्नान करती थीं. प्लिनी द एल्डर ने अपनी Book नेचुरल हिस्ट्री में रानी क्लियोपेट्रा के बारे में लिखा है कि वह प्रतिदिन गधी के दूध से स्नान करती थीं और इस दूध में करीबन 300 गुलाब के फूल (Rose Flower) डाले हुए होते थे.
गद्दी पर बने रहने के लिए अपने भाइयों से रचाई शादी
इसके साथ ही रानी क्लियोपेट्रा अपने शरीर पर जो इत्र लगाती थीं, उसे तैयार करने में महीने लगते थे. कहते है कि रानी क्लियोपेट्रा ने अपने सगे भाई टोलेमी से शादी की थी. ज़ब रानी 18 साल की थी उनके पिता का निधन हो गया था, इसके बाद रानी क्लियोपेट्रा ने मिस्र की गद्दी पर बने रहने के लिए अपने दो सगे भाइयों से ही ब्याह रचा लिया. हालांकि, बाद में जुलियस सीजर की मदद से रानी ने अपने दोनों भाइयों को अपने रास्ते से हटा दिया और स्वयं मिश्र की शासिका बन गई.