नई दिल्ली

दिल्ली-NCR में फिर खराब हुई आबोहवा, फिर स्कूल बंद होने के आसार

दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मुकाबले एनसीआर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था। कल यानी गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 999 दर्ज किया गया था। जानिए आज सुबह दिल्ली और एनसीआर में कहां कितना रहा एक्यूआई।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

student 2

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। दिल्ली में कुछ दिन मौसम साफ रहा, लेकिन अब फिर से एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मुकाबले एनसीआर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था। कल यानी गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 999 दर्ज किया गया था।
आइए आपको बताते हैं कि आज सुबह दिल्ली और एनसीआर में कहां कितना रहा है। नीचे टेबल में प्रमुख जगहों का एक्यूआई देखिए।

आज सुबह कहां कितना रहा AQI

स्थान AQI
मुंडका दिल्ली 420
रोहिणी दिल्ली 348
ITI जहांगीरपुरी दिल्ली 325
नरेला दिल्ली 203
सोनिया विहार दिल्ली 232
आनंद विहार दिल्ली 242
अलीपुर दिल्ली 213
गाजियाबाद 185
नोएडा सेक्टर-62 189
नोएडा सेक्टर-116 185

प्रदूषण में सुधार, 200 के नीचे आया एक्यूआई

राजधानी में मध्यम गति से हवा चलने व धुंध के कारण स्माग से राहत रही। इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ। इस वजह से बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 200 से नीचे आ गया और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।

इससे प्रदूषण से राहत महसूस की गई। दिल्ली की तुलना में एनसीआर के शहरों में प्रदूषण से ज्यादा राहत रही।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स दोबारा खराब श्रेणी में पहुंच सकता है और तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है।

234 था दिल्ली का एयर इंडेक्स

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 199 रहा, जो मध्यम श्रेणी में है। लेकिन सुबह के वक्त दिल्ली में एयर इंडेक्स 207 था। बाद में एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ। एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 234 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स 35 अंक कम हुआ।

खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

इससे हवा की गुणवत्ता खराब से मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। इस माह अब तक पांच दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही है। वहीं, स्विस कंपनी के आइक्यूएयर एप ने सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 203 बताया लेकिन बाद में एयर इंडेक्स में सुधार होने से आइक्यूएयर ने दिल्ली का एयर इंडेक्स 168 बताया।

फैक्ट्रियों के धुएं की भागीदारी

आईआईटीएम पुणे के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की हिस्सेदारी सबसे अधिक 16.98 प्रतिशत, फैक्ट्रियों के धुएं की भागीदारी 8.46 प्रतिशत रही। दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 151.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 72.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button