नई दिल्ली :- यदि आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. जल्द ही दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल एक ऐसी योजना शुरू करने वाले हैं जिससे 4 लाख लोगों को लाभ मिलेगा और हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे. आज की इस खबर में हम आपको दिल्ली सरकार की इस नई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
जल्द दिल्ली सरकार शुरू करेगी क्लाउड किचन योजना
राजधानी में जल्द ही क्लाउड किचन योजना लाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इससे दिल्ली में चल रहे करीब 20 हजार Cloud Kitchen और वहां काम करने वाले 4 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में इंडिपेंडेंट फूड आउटलेट के संचालन को लेकर Meeting भी की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से योजना को लेकर बनाए गए श्वेत पत्र को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई.
लाइसेंस लेने में नहीं होगी किसी प्रकार की भी परेशानी
इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले दिल्ली के नागरिकों और क्लाउड किचन से जुड़े व्यापारियों से सुझाव लिए जाएंगे. इसके बाद इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. समीक्षा बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि इस योजना को लागू किया जाता है, तो इस क्षेत्र में भी पर्याप्त रोजगार पैदा होंगे. दिल्ली में क्लाउड किचन को कानूनी रूप दिया जाएगा. इससे क्लाउड किचन संचालित करने वाले व बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को सरकार के किसी भी Department से लाइसेंस लेने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर
Delhi Government के एक ही पोर्टल पर अलग- अलग विभाग के लाइसेंस के लिए आवेदन कर पाएंगे. सीएम ने कहा कि इस पॉलिसी के आने से दिल्ली की अर्थव्यवस्था पहले से और भी बेहतर होगी और रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे. समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज व विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. अक्सर लोग जोमैटो, स्विग्गी जैसे मोबाइल App से खाना मंगवाते हैं, मगर बहुत कम लोग ही जानते ये खाना छोटे-छोटे क्लाउड किचन में बनाया जाता है.