CM सैनी ने किए बड़े एलान, हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये महीना तो बेघर लोगों को मकान
25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर
महिलाओं को जल्द दिए जाएंगे 2100 रुपये
जल्द ही प्रदेश की महिलाओं को 21 सौ महीना दिए जाएंगे। पट्टेदार किसानों को 2004 के कलेक्टर रेट पर किसानों के नाम जमीनें कराई जाएंगी। यदि किसी ने पंचायत भूमि पर मकान बनाया हुआ है और उसका उस जमीन पर 20 वर्षो से कब्जा है तो उसे 2004 के कलेक्टर रेट पर जमीन उसके नाम कराई जाएगी। सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के किडनी मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलेसिस शुरू कर दिया है। प्रदेश के किसानों की फसलो को 100 प्रतिशत एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। नगर निगमों व नगर पालिकाओं में वह लोग जिनके पास मकान नही है उन्हें 30-30 गज के निशुल्क प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे।
भाजपा के काम को दिखाएं
मुख्यमंत्री सैनी ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कुछ पत्रकार साथी यहां पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ट्वीट करती है और पत्रकार उसे दिखाते है। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वह कांग्रेस के ट्वीट की बजाय भाजपा का काम दिखाया करें। इस मौके पर पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, महिला नेता बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, जिला प्रभारी धर्मबीर मिर्जापुर, अशोक गुप्ता, महामंत्री गोल्डी सैनी , रमेश पाल नौहनी, नीता खेड़ा, सुरेन्द्र राणा, संदीप सैनी, रिचा पाहवा, मोनिका कालड़ा, रोहताश राणा, जसमेर राणा, सतप्रकाश, डिंपल राणा आदि मौजूद रहे।