Haryana News

CM सैनी ने किए बड़े एलान, हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये महीना तो बेघर लोगों को मकान

चंडीगढ़ :- थम चिंता ना करो। ईब थारे घर का बंदा सरकार में बैठा हुआ है। मैं अपने घर आया हूं। कांग्रेस वाले घर में बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस को खो दिया। अब हरियाणा में भी साफ हो जाएगी। दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों पर झूठा आरोप लगाया था, जिसका जनता ने बखूबी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा वालों ने केजरीवाल को ऐसा पानी पिलाया है उन्हें अभी तक सुध नहीं आ रही। वह शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

cm

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले एक में मात्र एक क्षेत्र का ही विकास होता था, लेकिन अब समूचे प्रदेश का विकास हो रहा है। कांग्रेस ने युवाओं को नौकरी देने में अड़चन पैदी की थी, लेकिन मैंने युवाओं से वादा किया था कि शपथ से पहले युवाओं के हाथ में ज्वाइनिंग लेटर दूंगा जिसे मैंने शपथ लेते 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देकर पूरा किया। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहें। सैनी शनिवार को भाजपा की टिकट से नगरपालिका बराड़ा चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे सरदार हरजिन्द्र सिंह के समर्थन में वोट की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सैनी ने कहा बराड़ा की जनता 2 मार्च को भाजपा उम्मीदवार को जीतकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए उत्सुक है। यह चुनाव बराड़ा की जनता के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है। भाजपा सरकार ने देश में सभी फाटक खत्म कर अंडरपास व फलाईओवर बना दिए है।

महिलाओं को जल्द दिए जाएंगे 2100 रुपये

जल्द ही प्रदेश की महिलाओं को 21 सौ महीना दिए जाएंगे। पट्टेदार किसानों को 2004 के कलेक्टर रेट पर किसानों के नाम जमीनें कराई जाएंगी। यदि किसी ने पंचायत भूमि पर मकान बनाया हुआ है और उसका उस जमीन पर 20 वर्षो से कब्जा है तो उसे 2004 के कलेक्टर रेट पर जमीन उसके नाम कराई जाएगी। सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के किडनी मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलेसिस शुरू कर दिया है। प्रदेश के किसानों की फसलो को 100 प्रतिशत एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। नगर निगमों व नगर पालिकाओं में वह लोग जिनके पास मकान नही है उन्हें 30-30 गज के निशुल्क प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। 

भाजपा के काम को दिखाएं

मुख्यमंत्री सैनी ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कुछ पत्रकार साथी यहां पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ट्वीट करती है और पत्रकार उसे दिखाते है। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वह कांग्रेस के ट्वीट की बजाय भाजपा का काम दिखाया करें। इस मौके पर पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, महिला नेता बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, जिला प्रभारी धर्मबीर मिर्जापुर, अशोक गुप्ता, महामंत्री गोल्डी सैनी , रमेश पाल नौहनी, नीता खेड़ा, सुरेन्द्र राणा, संदीप सैनी, रिचा पाहवा, मोनिका कालड़ा, रोहताश राणा, जसमेर राणा, सतप्रकाश, डिंपल राणा आदि मौजूद रहे।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button