Haryana News: मुख्यमंत्री खट्टर का ख़राब फसलों के मुआवजे को लेकर बड़ा बयान, इस दिन से किसानों के खातों में रूपए आने होंगे शुरू
चंडीगढ़ :- गौरतलब है कि बिना मौसम के बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के फसल को बहुत प्रभावित किया है. बेमौसम की इस बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लेकिन राज्य सरकार की तरफ से किसान भाइयों को आश्वासन दिलाया गया कि उन्हें उनकी खराब फसलों के लिए उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोला गया जिसमें किसान अपने खराब फसलों का ब्यौरा दर्ज करवा सकते थे.
अंतिम चरण में आ चुकी है गिरदावरी की प्रक्रिया
सरकार का कहना था कि जमीनी तौर पर भी गिरदावरी की जाएगी जिससे पता चल सके कि कहां पर कितना नुकसान हुआ है. शुक्रवार रात Chandigarh में एक निजी कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल की गिरदावरी की प्रक्रिया Last चरण में है. सारी Process पूरी करने के बाद मई में किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा.
हरियाणा की जनता मेरा परिवार : मुख्यमंत्री
हमने ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिसमें अब किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी खुद प्रदान करता है. एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि E-Tendring से काम में पारदर्शिता आई है तथा काम करने की Speed भी तेज हुई है. अब लगभग सभी सरपंच इस पद्धति को अपना रहे हैं और कोई सरपंच इसके विरोध में नहीं है. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता मेरा परिवार है.
नई पेंशन योजना के लिए बनाई गई है कमेटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बंद किया था आज वे नारे लगा रहे हैं कि Old Pention लागू करो तो फिर उन्होंने उसे बंद क्यों किया था. केंद्र सरकार की तरफ से नई पेंशन योजना को लेकर Committee बनाई गई है, जब कमेटी का फैसला आएगा, इसके बारे में आगे विचार किया जाएगा. विपक्ष द्वारा बार-बार श्वेत पत्र (White Bill) जारी करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्वेत पत्र अपने काम करने के लिए कभी नहीं लाया जाता श्वेत पत्र दूसरे दलों के विरुद्ध उनकी कार्यप्रणाली के खिलाफ पेश किया जाता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.