पलवल न्यूज़Haryana News

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान, अब गाँवो को जनसंख्या के आधार पर मिलेंगे ग्रांट

पलवल :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जनसंवाद कार्यक्रम किया गया. ग्रामीण क्षेत्र में अपने जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत CM पलवल के गांव बागपुर गए. वहाँ हुए जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की तरफ से मांग की गई कि बागपुर के पांचवी कक्षा तक के कन्या विद्यालय को आठवीं कक्षा तक किया जाए और मुख्यमंत्री ने उनकी यह मांग मानते हुए इसका ऐलान किया. साथ ही सोरडा की सड़क के लिए 4.15 करोड़ और बागपुर की सड़कों के लिए 2.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm 3

पलवल से बल्लभगढ़ के लिए बागपुर होकर चलेंगी दो नई बसें 

सीएम का कहना है कि सरकार ने बस क्यू शेल्टर (Bus Queue Shelter) बनाने तथा रखरखाव का काम अब जिला परिषद को सौंप दिया हैं और इस गांव के बस क्यू शेल्टर का निर्माण भी जिला परिषद द्वारा ही किया जाएगा. पलवल से बल्लभगढ़ के लिए दो नई बसों का संचालन किया जाएगा जो बागपुर होते हुए जाएंगे. इसके अतिरिक्त लड़कियों के लिए अलग से बस Service प्रदान की जाएगी. गांव की फिरनी को भी पक्का किया जाएगा. गांव की अनुसूचित जाति चौपाल कों भी नवीनीकृत किया जाएगा.

गांव का हर व्यक्ति बनवाए परिवार पहचान पत्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के जरिये आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. प्रदेश में जिस परिवार की Annual Income 1.80 लाख रुपए से नीचे है, उन गरीब परिवारों को हर प्रकार की योजनाओं का लाभ  दिया जा रहा है. राज्य सरकार हर गांव में जनसंख्या के आधार पर विकास कार्यों के लिए Grant प्रदान करेगी, इसलिए गांव में प्रत्येक व्यक्ति अपना परिवार पहचान पत्र (PPP) अवश्य बनवा ले. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सभी पंचायतों के प्रतिनिधि पढ़े लिखे

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देकर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया गया है. इसके साथ साथ प्रदेश में सभी पंचायत के प्रतिनिधि ऐसे चुने गए हैं जो पढ़े लिखे हैं. बीते 8 वर्षों में सरकार ने जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनके तहत पलवल जिले में भगवान विश्वकर्मा के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय शुरू किया है.

भर्तियों को पारदर्शी बना युवाओं को दिया आगे बढ़ने का अवसर 

जनसंवाद के दौरान एक महिला द्वारा गांव की महिलाओं के लिए रोजगार की मांग पर मुख्यमंत्री ने गांव में दो सेल्फ हेल्प ग्रुप बनवाने के Order जारी किये. उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप (Self Help Group) के माध्यम से सरकार महिलाओं को रोजगार चलाने के लिए बिना Interest के लोन मुहैया करवा रही है. गांव में जनसंख्या को देखते हुए Ayushman Card कम बने हैं, जिसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त को जांच कर बाकी बचे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश जारी किये है. मनोहर लाल का कहना है कि सरकार ने Transfer की ऑनलाइन Policy बनाकर विभागों में होने वाले Corruption पर नकेल कसी है. सरकार ने नौकरियों कों पारदर्शी बनाकर पढ़े लिखे युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button