CNG Cars in India: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान’, तो आज ही घर लाएं ये सस्ती CNG कार
ऑटोमोबाइल :- पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि के कारण ग्राहकों का जेब खर्च बढ़ गया है. ऐसे में खर्च पर नियंत्रण रखने के लिए CNG और इलेक्ट्रिक वाहन आपके लिए बेहतरीन Option है. पेट्रोल डीजल के कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है ऐसे में सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन और CNG वाहनों को खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है. CNG और इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण और जेब खर्च दोनों पर नियंत्रण रखने में काफी सहायक सिद्ध होंगे. यदि आप भी CNG कार लेना चाहते हैं तो आइए कुछ सस्ती और बेहतर फीचर्स वाली कारों के बारे मे जानते हैं.
मारुति सुजुकी का S- Presso Model
मारुति सुजुकी का यह Car देश में दूसरी सबसे सस्ती कार है. कंपनी ने इसके आकार के कारण इसे SUV के रूप में मार्केट में उतारा है. मारुति सुजुकी का S- Presso मॉडल करीब 5.90 लाख रुपए में ग्राहकों को मिल जाता है. इस कार में 1.0 L K-सीरीज इंजन है जो 55.92 bhp और 82.1 Nm टार्क जनरेट करता है. इसके अलावा यह Car 32.73 km/kg फ्यूल की भी बचत करती हैं.
मारुति सुजुकी Wagon- R
भारत में मारुति सुज़ुकी के इस मॉडल को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. LXI CNG वैरीएंट की शुरुआती एक्स- शोरूम कीमत 6.43 लाख रुपए तक है. मारुति सुजुकी का Wagon- R वेरिएंट 1.0 L K- Series इंजन द्वारा संचालित है जो 55.92 bhp और 81.2 Nm टार्क जनरेट करता है. मारुति का यह वैरीएंट CNG पर 34.05 Km/kg रेंज देता है.
मारुति सुज़ुकी Alto 800
मारुति सुजुकी का यह वैरीएंट लोगों के द्वारा काफी खरीदा जा रहा है. पिछले 2 दशकों से भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto 800 ही है. मारुति सुजुकी Alto 800 Opt S-CNG की शुरुआती शुरुआती कीमत 5.13 लाख रुपए तक है. मारुति का यह वेरिएंट 800 CC इंजन द्वारा संचालित होता है जोकि 40.36 bhp और 60 Nm टार्क जनरेट करता है. मारुति अल्टो 800 31.59 km/kg की रेंज देती है.
मारुति सुज़ुकी Alto K10 और TATA Tiago CNG वैरीएंट
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने लंबे समय के बाद Alto K10 वेरिएंट को प्रस्तुत किया है. इस वैरीएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये तक है. इसके CNG वेरिएंट में 33.85km/kg फ्यूल की बचत होती है. इसके अलावा इसमें कम्पनी की K10 मोटर है जो 55.92 bhp और 82.1 Nm का टार्क जनरेट करती है. वहीं TATA मोटर्स का CNG वेरिएंट भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी शुरुआती एक्स- शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपए है. Tiago CNG में 1.2 लीटर इंजन है जो 72 bhp और 95 Nm टार्क जनरेट करता है.