Car Loan खत्म होने के बाद ये चीज़ जरूर कर ले कलेक्ट, नहीं तो कार बेचते टाइम पड़ जाएँगे लेने के देने
नई दिल्ली :- नई कार लेते समय आप बैंक से Loan लेते है, जिस वजह से RTO के रिकॉर्ड्स में बैंक का नाम रेकॉर्ड हो जाता है. अधिकतर लोगों को ऐसा लगता है कि बैंक का लोन चुका दिया और बैंक से NOC मिल गई तो काम पूरा हुआ पर ऐसा नहीं होता है. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे, आइये आपकी सारी दुविधाएं दूर करते है. बैंक से NOC मिलने के बाद आखिर कौन सा काम है जिसे करना बेहद ही आवश्यक है, यदि इसे ना किया जाए तो जब आप कार बेचेंगे तो आपको कौन सी परेशानी होगी इन सब के बारे में जानकारी देते हैं.
आरटीओ के रिकार्ड्स में दर्ज हो जाता है बैंक का नाम
ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप शोरूम में जाकर कार का प्राइस Breakup देखते हैं तो आपको इस ब्रेकअप में हाइपोथिकेशन का चार्ज दिखेगा. जब कार आपके नाम पर Register होती है तो साथ ही बैंक का नाम भी RTO के रिकॉर्ड्स में लिखा जाता है. ऐसे में कार लोन बंद होने के बाद सबसे आपको हाइपोथिकेशन रिमूव (Hypothecation Removal) करना होता है.
इस प्रकार हटाए आरटीओ के रिकॉर्ड से बैंक का नाम
- आरटीओ के रिकॉर्ड्स से बैंक का नाम हटाने के लिए सबसे पहले parivahan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद Homepage पर ऑनलाइन सर्विस ऑप्शन में Vehicle Related Services ऑप्शन में जाना होगा.
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर Click करेंगे,आपको राज्य Select करने के लिए कहा जाएगा. राज्य चुनने के बाद सामने जो सर्विस आपको ऑनलाइन मिलेंगी उन कामों की एक लिस्ट दिखेगी.
- इस Portal पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा, एक्टिवेशन लिंक ओटीपी के साथ ईमेल पर आएगा जिस से यूजर ID एक्टिवेट हो जाएगी.
- इसके बाद Activation Link लिंक पर यूजर आईडी एक्टिवेट करनी होगी और फिर पासवर्ड Set करना होगा.
- यूजर आईडी से Login करने के बाद सर्विस में जाकर HypothecationTermination ऑप्शन का विकल्प चुनना होगा.
- इसके बाद मांगे गए कागजात को Upload करना होगा और फीस जमा करनी होगी.
- फीस भरने के बाद Receipt का Printout जरूर निकाल ले.
पोस्ट के जरिए मिलेगी नई RC
फीस भरने के बाद आपको पेमेंट किए गए पेज का प्रिंट आउट, आरसी, इंश्योरेंस, बैंक एनओसी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट आरटीओ को भेजने होंगे. Documents मिलने के बाद 10 से 15 दिनों में आरटीओ के Records से बैंक का नाम हट जाएगा और आरटीओ आपको नई आरसी देगा जो Post से आपके घर आएगी.