College Admission: अबकी बार समय पर नहीं होंगे हरियाणा के कॉलेजो में दाखिले, अब इस शेड्यूल के तहत हो सकते हैं एडमिशन
महेंद्रगढ़, College Admission :- उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से 26 May को एक पत्र जारी किया गया था. इस पत्र में अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं की दाखिला प्रक्रिया (College Admission) के निर्देश दिए गए थे. इसमें जानकारी दी गई थी कि 5 June से Online दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अब उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले का प्रभाव सभी New Admission लेने वाले विद्यार्थियों पर देखने को मिलेगा. अब विद्यार्थियों को Admission के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
एडमिशन के लिए करना होगा अभी और इंतजार
उत्तर शिक्षा निदेशालय ने स्नातक की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को अज्ञात कारणों की वजह से स्थगित कर दिया है. इसका Notification भी विभाग की तरफ से अपनी मुख्य वेबसाइट और दाखिला वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें 26 मई को जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए दाखिला प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. पहले जारी किए गए निर्देशों के अनुसार 5 June से ऑनलाइन दाखिला शुरू होने थे, अब शेड्यूल पूरा होने में महज 2 दिन शेष बचे हुए थे. उसी समय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को Postpone करने के आदेश जारी कर दिए.
कब जारी होगा नया शेड्यूल
हालांकि अभी तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है. सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत दाखिले को लेकर नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है. उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से 5 June से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर Admission Process के रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे, जो 19 जून तक चलने वाले थे. अब उत्तम शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस शेड्यूल पर रोक लगा दी गई है. अब एक बार फिर से नया Schedule जारी किया जाएगा. इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है कि नया शेड्यूल कब जारी किया जाएगा.