हरियाणा सरकार का सराहनीय कदम, अब बाइक से भी मिलेगी फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिज
चंडीगढ़ :- राज्य सरकार ने आपात सेवाओं की दिशा में एक और पहल करते हुए जिलों में अग्निशमन बाइक प्रदान की है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सात जिलों के लिए 40 अग्निशमन बाइक को हरी झंडी दिखाई और उन्हें रवाना किया. Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बाइक से आपातकालीन सेवाएं पहुंचाने में Help होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिज को बेहतर बनाने में लगी है.
बनाए जा रहे हैं फायर ब्रिगेड स्टेशन
डिप्टी CM ने कहा कि सरकार राज्य में 80 मंजिला ऊंची इमारत तक आगजनी की घटना को नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्था कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सात शहरों में 10 मंजिला इमारत है और यहां 80 मीटर ऊंचाई के लिए फायर टेंडर की Process चल रही है. यही नहीं औद्योगिक क्षेत्रों और शहरी सेक्टरों में भी फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाएं जा रहे है.
System को बेहतर करने पर हुई चर्चा
सोमवार को पंचकुला में उपमुख्यमंत्री ने करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, जींद और हेड क्वार्टर से पहुँचे फायर अधिकारियों से अग्निशमन व Emergency की स्थिति से निपटने के लिए सिस्टम और बेहतर करने पर चर्चा की और अधिकारियों से सुझाव मांगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि अग्निशमन अधिकारियों ने जो भी मांग प्रस्तुत की है उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने अग्निशमन व आपातकाल सर्विस के अधिकारियों को भी गंभीरता से काम करने के लिए निर्देशित किया.
सिस्टम दुरुस्त न करने वालों पर होगी कार्यवाही
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जिलों में शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, कॉलेज, पेट्रोल पंप, उद्योगों, मैरिज बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण करने और फायर सिस्टम को Check करने के निर्देश जारी किए. उन्होने बताया कि अगर किसी संस्था या उद्योग के फायर सिस्टम खराब हुए है तो उनको 30 दिन का Notice देकर निर्देश दें. उन्होंने बताया कि यदि फिर भी कोई इन्हें ठीक नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी.