Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी के हरियाणा से जुड़े तार, गुरुग्राम में मिला अरबों का…
उत्तर प्रदेश :- अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 3 Shooters ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को मार दिया. उत्तर प्रदेश में मारे गए माफिया अतीक अहमद की अंडरग्राउंड पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का हरियाणा से संबंध है. आपको बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का हरियाणा Connection देखने को मिला है. गुरुग्राम में अतीक के अतिरिक्त उसकी Shaista Parveen और सालों के नाम पर बनी कंपनियों के अरबों रुपए के Investment का खुलासा हुआ है.
अपनी काली कमाई से शुरू किया अरबों का कारोबार
इन कंपनियों को गुरुग्राम से ही चलाया जा रहा है. UP की STF ने इन कंपनियों की सारी जानकारी एकत्रित कर ली है. ये सभी कंपनियां रियल एस्टेट के कारोबार से संबंधित है. दरअसल, 5 बार विधायक और एक बार यूपी से सांसद रहे माफिया अतीक अहमद ने अपनी काली कमाई से ही अरबों रुपए के कारोबार कों प्रयागराज से लेकर गुरुग्राम तक विकसित किया है. उसका सबसे बड़ा कारोबार रियल एस्टेट (Real Estate) का रहा है. गुरुग्राम देश विदेश में काफी Famous है. यहीं से अतीक ने अपनी रियल एस्टेट की कंपनियों को चालू रखा था.
पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर है कंपनियां
इनमें एक कंपनी अतीक के नाम पर तो शेष कंपनियां पत्नी (Shaista Parveen) और सालों के नाम पर है. गुरुग्राम में काफी ऐसे रियल एस्टेट कारोबारी हैं, जिनका पार्टनर बनकर अतीक की कंपनियों ने कई एकड़ में आवासीय भूखंड काट रखें है. UP STF ने अब इन्हीं कंपनयों का Data इकट्ठा किया है, ताकि इन्हें सील किया जा सके. अतीक का साइबर सिटी गुरुग्राम में काफी लम्बे वक़्त से रियल एस्टेट का बिज़नेस है.
बड़ी-बड़ी रियल स्टेट कंपनियां अतीक की पत्नी और सालों के नाम पर
शुरू में उसने अपनी फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्वयं के नाम पर गुरुग्राम से क्रियान्वित की थी. इसके बाद इसी नाम से दूसरी कंपनी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से पंजीकृत है. यही नहीं मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड गुरुग्राम में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार कर रही है. इसकी मालकिन भी अतीक की पत्नी शाइस्ता ही है. वहीं दूसरी तरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता के भाई फारुख व जकी के नाम पर MJ इंफ्रा लैंड LLP, MJ इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, MJ इंफ्रा हाउसिंग, MJ इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड भी Gurugram से ही संचालित की जा रही है.
एक बेटे का हो चुका एनकाउंटर, दो जेल में बंद
गुरुग्राम में रियल एस्टेट का अच्छा खासा कारोबार है ऐसे में अतीक ने भी यहां अपनी काली कमाई से इसी धंधे में हाथ अजमाया. उसके काफी सारे ऐसे Business पार्टनर हैं, जिन्होंने उसके साथ पार्टनरशिप में पैसा लगाया. ऐसे Partners की List भी एसटीएफ ने तैयार कर ली है. आपको बता दें कि यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का भी नाम शामिल है. हत्याकांड के बाद से वह फरार है. उस पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी जारी किया है. पुलिस ने उसके बेटे असद का Encounter कर दिया है जबकि पति अतीक अहमद और अशरफ कों 4 दिन पहले प्रयागराज में 3 शूटर्स ने मार दिया. अतीक के दो बेटे और है जिनमें एक नाबालिग व एक बालिग है वह भी जेल में बंद है.