Ambala Shamli Expressway: इस 6 लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ शुरू, हरियाणा- यूपी सहित 4 राज्यों की होगी चांदी
नई दिल्ली :- आने वाले समय में पंजाब , हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मेरठ और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में जाना आसान होने वाला है. यह सब हरियाणा के अंबाला से यूपी के शामली तक बन रहे अंबाला– शामली एक्सप्रेसवे (Ambala Shamli Expressway) के कारण सम्भव होने जा रहा है. 120 किलोमीटर लंबा यह Greenfield एक्सप्रेसवे 6 लेन का होने वाला है.
साल 2024 तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
इसके निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है. आशा है कि साल 2024 के Last तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर 3,660 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसके निर्माण में तीन कंपनियां लगी हुई है. हरियाणा में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 75 किलोमीटर रहेंगी, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 45 किलोमीटर रहने वाली है. यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और उत्तर प्रदेश में सहारनपुर व शामली जिले में बनेगा.
भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा सिक्स लेन एक्सप्रेसवे
अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे की शुरुआत हरियाणा के Ambala स्थित अंबाला-चंडीगढ़ रोड से होगी. फिर कुरुक्षेत्र, करनाल व यमुनानगर होते हुए उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जाएगा और दिल्ली- शामली-सहारनपुर Four Lane को जोड़ते हुए दिल्ली- देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में जाकर मिल जाएगा. थाना भवन इसका Last Point है. भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे इस 6 लेन एक्सप्रेस-वे का Right Of Way लगभग 60 मीटर का है और यह पूरी तरह ग्रीन फील्ड Corridor रहने वाला है.
एक से डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर
इस एक्सप्रेसवे के बनने से हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान और चंडीगढ़ को फायदा होगा. अभी अम्बाला से शामली जाने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है और करनाल होकर यहां पहुंचना पड़ता है. इस सफर में 2 से ढाई घंटे लग जाते है मगर Expressway बनने के बाद एक से डेढ़ घंटे में ही आपकी यात्रा पूरी हो जाएगी.